Rewa: बहन का शव उसके घर के फ्रीजर में रखा देख भड़का भाई, जीजा पर लगाए हत्या के आरोप

विजय कुमार

MP Crime: मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने फ्रीजर से एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की मौत को 30 घंटे से ज्यादा समय बीत चुके थे. मौत की खबर लगते ही मायके वाले पुलिस को लेकर पहुंचे और शव बरामद किया. मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने महिला की […]

ADVERTISEMENT

Satna: Brother furious after seeing sister's dead body kept in freezer, accuses brother-in-law of murder, know
Satna: Brother furious after seeing sister's dead body kept in freezer, accuses brother-in-law of murder, know
social share
google news

MP Crime: मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने फ्रीजर से एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की मौत को 30 घंटे से ज्यादा समय बीत चुके थे. मौत की खबर लगते ही मायके वाले पुलिस को लेकर पहुंचे और शव बरामद किया. मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने महिला की हत्या कर फ्रीजर में रखा था. जबकि पति का कहना है कि बेटे के इंतजार में शव को फ्रीजर में रखा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है.

मामला रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिउला गांव का है. भरत मिश्रा की पत्नी सुमित्री की 30 जून की रात मौत हो गई थी. घटना की जानकारी 2 जुलाई को सुमित्री के भाइयों को लगी और वह पुलिस के साथ भरत के घर पहुंचे. जहां पुलिस ने सुमित्री का शव फ्रीजर से बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा. मृतिका सुमित्री भाई अभय राज तिवारी ने भरत पर मारपीट के आरोप लगते हुए हत्या की शंका जाहिर की है.

बेटे का इंतजार कर रहा था, इसलिए शव फ्रीजर में रखा

यह भी पढ़ें...

अभय राज का कहना है कि भरत उनकी बहन को प्रताड़ित कर रहा था, हत्या का शव को फ्रीजर में रखा है. वहीं भरत का कहना है बीमारी की वजह से पत्नी की मौत 30 जून को हो गयी थी, इसकी जानकारी बेटे हर्ष को दी थी. बेटा मुंबई में रहता है इसलिए उसके आने के इंतजार में लायंस क्लब से फ्रीजर मंगवा कर शव को सुरक्षित रखा था. भरत ने कहा कि उसकी पत्नी को पीलिया था, जिसकी झाड़-फूंक करा रहा था उसकी मौत बीमारी से हुई है.

भरत ने बताया कि उसके बेटे का आपराधिक रिकॉर्ड है. वह गलत संगत में है और फरार चल रहा था. फोन में बात करने पर जानकारी हुई कि वह मुंबई में है तो उसी के कहने पर शव को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर में रखा था. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव पंचनामा बनकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा है और पूरे मामले की जांच कर रही. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पता लगेगा कि मौत के कारण क्या थे.

ये भी पढ़ें: भाई के सामने बहन की गोली मारकर हत्या, ससुराल वालों ने नवविवाहिता को दी दर्दनाक मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp