6 साल सौतन बनकर रही रागिनी ने बताया, कैसे पूजा जाटव ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया, खोले कई चौंकने वाले राज
Pooja Jatav Jhansi: 6 साल सौतन बनकर साथ रही रागिनी ने पूजा जाटव को लेकर कई खुलासे किए हैं. रागिनी ने बताया कि कैसे पूजा जाटव ने सास की हत्या की साजिश रची और कैसे उसने पूरे परिवार को तबाह कर दिया.
ADVERTISEMENT

Pooja Jatav Jhansi: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव को लेकर हर दिन सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पहले पति की हत्या, फिर लिव-इन पार्टनर की संदिग्ध मौत और अब सास की हत्या के मामले में गिरफ्तारी. पूजा के कारनामों ने मध्य प्रदेश से लेकर झांसी तक हड़कंप मचाया हुआ है. इस बीच अब उसकी देवरानी यानी संतोष की पत्नी ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे पूजा ने पूरे परिवार को निशाने पर रखा था.
6 साल तक सौतन बनकर साथ रही रागिनी
रागिनी ने बताया कि पूजा जाटव छह साल तक उनके साथ रही. लेकिन उसका चालबाज स्वभाव शुरू में समझ नहीं आया. उन्हाेंने बताया कि वो और पूजा घर का काम बांटकर करती थीं. एक समय पूजा खाना बनाती तो दूसरा समय रागिनी. दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ. लेकिन इस बीच पूजा और रागिनी के पति संतोष की नजदीकियां बढ़ने लगी, जो रागिनी को परेशान करती थीं. रागिनी ने कहा कि पूजा ने धीरे-धीरे घर में अपनी पकड़ बनाई और सास की हत्या की साजिश रची.
रागिनी का सास से हुआ था विवाद
रागिनी ने खुलासा किया कि मंगलसूत्र को लेकर उनकी सास सुशीला देवी से विवाद हुआ था. रागिनी ने जब अपनी शादी का मंगलसूत्र मांगा तो सुशीला ने मना कर दिया. इससे नाराज होकर रागिनी अपनी बच्ची के साथ मायके चली गईं. रागिनी ने बताया कि पूजा का व्यवहार सामान्य लगता था. लेकिन वो संतोष से ज्यादा बात करती थी. इससे घर में तनाव बढ़ जाता था.
यह भी पढ़ें...
संतोष के साथ रिश्ता और बच्ची का जन्म
रागिनी के मुताबिक,कल्याण की मौत के बाद, उसके पिता अजय राजपूत ने पूजा को झांसी में अपने घर में जगह दी. लेकिन पूजा ने कल्याण के शादीशुदा भाई संतोष के साथ रिश्ता शुरू कर दिया. इस रिश्ते से एक बच्ची का जन्म हुआ. रागिनी ने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद उन्हें पूजा को स्वीकार करना पड़ा. लेकिन यह उनके लिए मुश्किल था. पूजा की मौजूदगी ने घर में तनाव को और बढ़ा दिया.
जमीन के लालच में सास की हत्या
रागिनी के खुलासे के अनुसार, पूजा की नजर कल्याण की 8 एकड़ जमीन पर थी, जिसे वह बेचकर ग्वालियर में नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी. सास सुशीला देवी ने जमीन बेचने का विरोध किया. इससे नाराज पूजा ने हत्या की साजिश रची. उसने अपनी बहन कमला और कमला के प्रेमी अनिल वर्मा को शामिल किया. 24 जून 2025 को पूजा ने संतोष और अजय को बेटी के जन्मदिन के बहाने ग्वालियर बुलाया. उसी दिन कमला और अनिल ने झांसी में सुशीला को नशीली दवा देकर बेहोश किया और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.
रागिनी और ससुर पर गलत आरोप
हत्याकांड के बाद शुरू में रागिनी और उनके भाई पर हत्या का आरोप लगा. रागिनी ने बताया कि पूजा ने जमीन और घर की मांग की थी, जिसके कारण ससुर अजय को उन पर शक हुआ. लेकिन रागिनी के बयान और पुलिस जांच ने पूजा की साजिश को उजागर किया. रागिनी ने पूजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि उसकी चालबाजी ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया.
पूजा ने हत्या की साजिश की कबूल
रागिनी के बयान के आधार पर मध्य प्रदेश और झांसी पुलिस ने पूजा को हिरासत में लिया. पूजा ने हत्या की साजिश कबूल की. उसकी बहन कमला और कमला के प्रेमी अनिल को भी गिरफ्तार किया गया. अनिल को झांसी में एक मुठभेड़ में पकड़ा गया, जहां से 8 लाख रुपये के चोरी हुए गहने बरामद हुए. पुलिस अब कल्याण की संदिग्ध मौत और पूजा के पहले पति पर हमले की जांच भी कर रही है.
पूजा का अपराधी इतिहास
रागिनी के अनुसार, पूजा की जिंदगी शुरू से ही अपराधों से घिरी थी. उसकी पहली शादी ग्वालियर के एक रेलवे कर्मचारी से हुई थी. झगड़ों के बाद पूजा ने अपने पति पर जानलेवा हमला करवाया, जिसके लिए उसे जेल जाना पड़ा. जेल से छूटने के बाद पूजा की मुलाकात कल्याण से हुई, जो एक अपराधी था. दोनों लिव-इन में रहने लगे, लेकिन कल्याण की संदिग्ध मौत ने सवाल खड़े किए. रागिनी ने बताया कि पूजा की ये हरकतें पहले छिपी थीं, लेकिन अब सब सामने आ रही हैं.