Mp Weather Today: मध्य प्रदेश में कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने चमकने के भी आसार
7 जुलाई को मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है, खासकर पूर्वी जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा भी है. भोपाल सहित कई शहरों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में 7 जुलाई, 2025 यानी आज मॉनसून अपने पूरे शबाब पर रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
भोपाल और उसके निकटवर्ती इलाकों में 7 जुलाई यानी की सुबह 8:30 बजे तक आकाश मेघमय रहने का अनुमान है. यहां हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं इन इलाकों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
फ्लैश फ्लड का खतरा
पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से उच्च स्तर का फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा बना हुआ है. इन जिलों में अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, और मंडला शामिल हैं. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का वितरण कुछ इस प्रकार रहेगा:
- आति बारिश: सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, सागर, दमोह, डिंडौरी.
- भारी बारिश: देवास, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, मैहर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अशोकनगर.
- गरज-चमक के साथ बारिश: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर.
बाकी जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा
कुल मिलाकर, 7 जुलाई को मध्य प्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहेगा और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुभव होगा. लोगों को मौसम से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है.