भोपाल-जबलपुर में 4 दिन होगी बारिश, 12 जिलों में ओले गिरने की संभावना, जानें मौसम का हाल

इज़हार हसन खान

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी के दिनों में अभी बारिश जैसे हालात बने हुए है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कई जगह वर्षा दर्ज की गई है. वहीं विदर्भ के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने होने तथा एक ट्रफलाइन विदर्भ से कर्नाटक तक होने […]

ADVERTISEMENT

MP News, MP rain hailstorm in 12 districts
MP News, MP rain hailstorm in 12 districts
social share
google news

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी के दिनों में अभी बारिश जैसे हालात बने हुए है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कई जगह वर्षा दर्ज की गई है. वहीं विदर्भ के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने होने तथा एक ट्रफलाइन विदर्भ से कर्नाटक तक होने की वजह से अगले 24 घंटे के लिए भी मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और 12 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी भोपाल में भी शाम के समय गरज चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई है.

इस बीच फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया, गुना में दोपहर बाद मौसम बदला और बारिश हुई. रतलाम, नीमच, अशोकनगर और सागर में भी बारिश हुई. कुछ और जिलों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश हुई. मंगलवार को जबलपुर और छिंदवाड़ा जिले में ओले गिरे. अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा. भोपाल-जबलपुर में अगले 4 दिन बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश के आसार हैं.

इस वजह से हो रही है बारिश
मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर ,जबलपुर, शहडोल संभागों के ज़िलों में वर्षा दर्ज की गई है. वहीं सर्वाधिक तापमान 41 डिग्री नरसिंहपुर में दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू के अनुसार वर्तमान में जो बारिश हो रही है. जो अगले 24 घंटे में होने वाली है उसके लिए विदर्भ के ऊपर बन रहा एक साइक्लोन सर्कुलेशन जिम्मेदार है. वही एक ट्रफलाइन भी विदर्भ से कर्नाटक तक होने की वजह से बारिश का मौसम बना हुआ हैं.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में ओले गिरने की संभावना
अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर तथा इंदौर, भोपाल संभागों के ज़िलो में एवं श्योपुरकलां, मुरैना, गुना, अशोकनगर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास और आगर ज़िलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा खंडवा, बुरहानपुर, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर ,सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मण्डला ज़िलों में ओले गिरने की भी संभावना है.

वहीं मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी भोपाल में भी शाम के समय गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: अभी नही मिलेगी राहत: भोपाल, ग्वालियर, चंबल के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, बेहाल किसान

ये भी पढ़ें: गर्मी से तपेंगे ये शहर, इन जगहों पर होगी बारिश; जानिए मध्यप्रदेश के मौसम का हाल

    follow on google news