MP में चौंकाने वाला केस, पटवारी को बना दिया नायब तहसीलदार, इस IAS ने जारी कर दिया आदेश!

विकास दीक्षित

Guna News: मध्य प्रदेश (MP) में पटवारी परीक्षा और उनकी नियुक्तियों को लेकर पहले से ही घमासान मचा हुआ है, इसी बीच गुना जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. गुना जिले में एक पटवारी (Patwari) को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त कर दिया गया. आदेश जारी होने के बाद जब जिम्मेदार […]

ADVERTISEMENT

IAS anjali R, mp news, guna news
IAS anjali R, mp news, guna news
social share
google news

Guna News: मध्य प्रदेश (MP) में पटवारी परीक्षा और उनकी नियुक्तियों को लेकर पहले से ही घमासान मचा हुआ है, इसी बीच गुना जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. गुना जिले में एक पटवारी (Patwari) को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त कर दिया गया. आदेश जारी होने के बाद जब जिम्मेदार अधिकारी को अपनी गलती का एहसास हुआ तब प्रशासन हरकत में आया.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ये इस तरह का पहला मामला है, जब किसी पटवारी को नायब तहसीलदार का प्रभार दिया गया हो. नवीन आदेश में जामनेर की नायब तहसीलदार रेणु कासलीवाल को कर्माखेड़ी तहसीलदार (Tahsildar) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसडीएम राघोगढ़ अंजली आर ने दोबारा आदेश जारी करते हुए रेणु कासलीवार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

गलती से पटवारी बन गया नायब तहसीलदार

गुना जिले की राघोगढ़ तहसील में पदस्थ पटवारी (Patwari) को नायब तहसीलदार का प्रभार देने का मामला सामने आया है. पटवारी का नाम जगदीश भदौरिया है, जिसे कर्माखेड़ी सर्किल का तहसीलदार नियुक्त कर दिया गया था. राघोगढ़ की अनुविभागीय अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी अंजली आर ने ये विवादास्पद आदेश जारी किया है. हालांकि आदेश जारी करने के कुछ देर बाद जब महिला अधिकारी को अपनी गलती का एहसास हुआ तो आदेश को बदल दिया गया.

यह भी पढ़ें...

बदल दिया आदेश

इस मामले में जब राघोगढ़ (Raghogarh) की एसडीएम (SDM) और प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी अंजली आर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार (Nayab Tahsildar) रमाशंकर सिंह का ट्रांसफर (Transfer) होने के कारण रेणु कासलीवाल को कर्माखेड़ी सर्किल का चार्ज दिया गया है. त्रुटिवश पटवारी जगदीश भदौरिया को कर्माखेड़ी सर्किल पर नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ कर दिया गया था, लेकिन त्रुटि को सुधारते हुए आदेश पलट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Breaking: MP विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों की झड़ी, अब 34 IPS अफसरों का ट्रांसफर

    follow on google news
    follow on whatsapp