गुना में कांग्रेस पार्षद की गुंडागर्दी के खिलाफ पार्टी के ही नेताओं ने दर्ज करा दी FIR
mp news: मध्यप्रदेश के गुना में कांग्रेस पार्टी के अंदर मचे घमासान का एक मामला सामने आया है. यहां पर कांग्रेस पार्षद के खिलाफ पार्टी के ही नेताओं ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया है. कांग्रेस पार्षद पर गुंडागर्दी करने के आरोप उनकी ही पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए गए हैं. मामला सामने […]
ADVERTISEMENT

mp news: मध्यप्रदेश के गुना में कांग्रेस पार्टी के अंदर मचे घमासान का एक मामला सामने आया है. यहां पर कांग्रेस पार्षद के खिलाफ पार्टी के ही नेताओं ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा दिया है. कांग्रेस पार्षद पर गुंडागर्दी करने के आरोप उनकी ही पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए गए हैं. मामला सामने आने के बाद गुना कांग्रेस में हलचल मच गई है.
गुना में कांग्रेसी नेता रामवीर जाटव के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है जब कांग्रेसी नेता आनंद सक्सेना कांग्रेस व कमलनाथ की नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवा रहे थे, उसी वक्त रामवीर जाटव ने अपने भाई के साथ मिलकर आनंद सक्सेना को कुर्सी में लात मारकर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट कर दी. आरोपी रामवीर जाटव ने बदसलूकी भी की.
आनंद सक्सेना ने बताया कि आरोपी कांग्रेसी पार्षद है जो आये दिन बदसलूकी करता है. आरोपी रामवीर जाटव फर्जी SC ST एक्ट मामले में फंसाने की धमकी भी देता है. आनंद सक्सेना के आरोप हैं कि कांग्रेसी पार्षद रामवीर जाटव इतना बेख़ौफ़ है कि वो खुलेआम गुंडागर्दी करता है. इसकी सूचना पहले भी पुलिस को दी गई लेकिन रामवीर जाटव के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस नेता बोले, ऐसे व्यक्ति की वजह से पार्टी की छवि खराब हुई
पुलिस थाने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की वजह से पार्टी की इमेज खराब हो रही है. आरोपी रामवीर जाटव के खिलाफ जमीनों के हेरफेर समेत कई अन्य मामले भी प्रचलित हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पार्षद की हिस्ट्रीशीट देखकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी. इस पूरे प्रकरण के बाद जिले में बीजेपी को बैठे बिठाए एक राजनीतिक मुद्दा मिल गया है. अब कांग्रेस के इस प्रकरण के सामने आने के बाद आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी में जिस तरह के नेता हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की बड़ी फजीहत हो सकती है.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ के इस बयान के बाद बीजेपी ही नहीं कांग्रेस में भी मच गई हलचल, बता दिया खुद को 2030 मॉडल