जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद, चले ईंट और पत्थर; वीडियो बनाते पुलिस कर्मी का छीना मोबाइल

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

Chhindwara, Chhindwara News, Dispute, Crime, MP News
Chhindwara, Chhindwara News, Dispute, Crime, MP News
social share
google news

Chhindwara News: छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना क्षेत्र में छोटे से जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी होने लगी. चौकी मोहल्ले में शासकीय जमीन पर बने दुकान पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते ही ईंट और पत्थर की बरसात होने लगी. दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे के ऊपर पत्थर फेंके. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज किया है.

मामला रंगपंचमी के दिन का है. जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से दोनों पक्षों में इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस जांच कर रही है, इस मामले में नगर पालिका से और पटवारी से प्रतिवेदन मांगा था. इसी बीच दोनों गुटो में विवाद हो गया. रंगपंचमी के दिन दुकान पर मालिकाना हक होने का दावा करने वाला एक पक्ष कब्जे के लिए पहुंच गया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह विवाद को शांत कराया गया.

ये भी पढ़ें: पन्ना: महुआ से बनाई जा रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने मारा छापा; 58 लीटर अवैध शराब जब्त

ADVERTISEMENT

कब्जा करने पर शुरू हुआ विवाद
दोनों पक्षों में दुकान पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद की चिंगारी तब भड़क गई, जब फेमिदा कुरैशी और उनके परिवार के लोग विवादित स्थल पर सामान रखने चले गए. इस पर गणेश यादव के परिवार ने मना किया. इससे क्रोधित होकर फेमिदा कुरैशी और उनके साथ गई महिलाओं ने ईंटें उठाकर यादव परिवार पर हमला कर दिया. इसके बाद यादव परिवार की महिलाओं ने भी पथराव किया. पुलिस मौके पर पहुंची. कब्जा करने वाला पक्ष पुलिस के सामने भी आक्रामक हो गया.

जमीन को लेकर दोनों पक्षों का दावा
चौकी मोहल्ला में हरि यादव के परिवार के नाम 33/55 जमीन (तैंतीस बाई पचास) का पट्टा है. इस परिवार का कहना है कि उन्होंने घर के सामने दुकान बनाई थी. इस दुकान को हनीफ कुरैशी को किराए पर दिया था, जबकि हनीफ कुरैशी के परिजन इस दुकान पर अपना मालिकाना हक बता रहे हैं. हनीफ कुरैशी की मृत्यु के बाद उनके परिजनों का कहना है कि इस जमीन को उन्हें बेंच दिया गया था. वे जमीन के कुछ दस्तावेज भी बता रहे हैं. जबकि यादव पक्ष का कहना है कि पट्टे की जमीन उन्होंने बेंची नहीं थी, बल्कि किराए पर दी थी. हनीफ कुरैशी के परिजन दुकान के जो दस्तावेज दिखा रहे हैं, उन्हें यादव पक्ष गलत बता रहा है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: जबलपुर: चुनावी रंजिश को लेकर रंगपंचमी पर खेली गई खून की होली, भाजपा नेता की मौत, 10 घायल

ADVERTISEMENT

पुलिस कर्मी का छीना मोबाइल
परासिया टीआई केएस परते का कहना है कि ये चौकी मोहल्ला के वार्ड नंबर 9 की घटना है. शासकीय जमीन में बने मकान और उसमें बनी दुकान को लेकर दो पक्षों में विवाद है. उसको लेकर रिपोर्ट प्राप्त हुई है, दोनों पक्षों के बीच समान मारपीट हुई. हम दोनों पक्षों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर रहे है ताकि समाज और शहर की फिजा कायम रह सके. जानकारी के मुताबिक दुकान पर अपने कब्जे का दावा करने वाले फेमिदा कुरैशी के पक्ष ने पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनकर फेंक दिया. इसके साथ ही विवाद का वीडियो बना रहे एक पत्रकार पर भी हमला करने की कोशिश की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT