तानों से तंग होकर छात्र ने उठाया यह खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में 14 महिलाओं समेत 25 लोगों को बताया जिम्मेदार

विकास दीक्षित

Crime News: गुना जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मधुसूदनगढ़ में एक साल पहले हुई नाबालिग के आत्महत्या मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल किशोर द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उसने 25 लोगों के ऊपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आऱोप लगाए थे, जिन पर अब […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Crime News: गुना जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मधुसूदनगढ़ में एक साल पहले हुई नाबालिग के आत्महत्या मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल किशोर द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उसने 25 लोगों के ऊपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आऱोप लगाए थे, जिन पर अब कार्रवाई की गई है.

मामला गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां के धक्कापुरा गांव में एक स्कूली छात्र ने मोहल्ले वालों के तानों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले नाबालिग किशोर ने सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें 25 लोगों के नाम लिखे थे. हैरानी की बात ये है कि 25 आरोपियों में 14 महिलाओं के नाम भी लिखे गए थे.

तानों से परेशान होकर की थी आत्महत्या
धक्कापुरा गांव में नाबालिग छात्र ने 4 मई 2022 को आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. उसका नाम एक महिला के साध जोड़कर बदनामी की जा रही थी. महिला शादीशुदा थी. जब भी घर के बाहर कदम रखता तो मोहल्लेवाले उसके ऊपर छींटाकशी करते. पीड़ित छात्र घर के बाहर निकलने से भी डरने लगा.नाबालिग किशोर तानों को सहन नहीं कर पाया और तनावग्रस्त हो गया. तंग आकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली, इन सब बातों से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया था.

यह भी पढ़ें...

13 को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आत्महत्या से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट लिख दिया. सुसाइड नोट में 25 लोगों के नाम लिखे थे. पुलिस ने सूसाइड नोट को जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा था. एक साल बाद हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट आई. सुसाइड नोट में लिखे गए सभी 25 आरोपियों के खिलाफ धारा 305 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में 14 महिलाओं और 9 पुरुषों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. जिनमें से 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये हैं आरोपियों के नाम
जिन लोगों को आरोपी बनाया गया उनमें चंदन अहिरवार व उसकी पत्नी, श्रीलाल सेलर व उसकी पत्नी, माखन सेलर, राधिका सेलर, रवि सेलर, पूजा सेलर, रामबाबू प्रजापति ,रमेश सेलर,रामकन्या सेलर, इंदर सेलर, उधमसिंह सेलर, राजू सेलर उसकी पत्नी, जग्गू सेलर व उसकी पत्नी, धर्मेंद्र सेलर ,शांति सेलर, मोनिका अग्रवाल, आकाश प्रजापति की मां ,मनचला अग्रवाल, अनिकेत सेलर की मां, सूरज प्रजापति की मां एवं विजय सेलर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानकर धरने पर बैठ गए कांग्रेस विधायक, कलेक्टर को दे डाली चेतावनी

    follow on google news
    follow on whatsapp