कूनो में 6 चीतों की मौत के बाद पहुंचे केंद्रीय वन मंत्री, शिफ्टिंग को लेकर कही ये बड़ी बात
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रहीं चीतों की मौत के बाद पहली बार केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव श्योपुर स्थित कूनो पहुंचे. श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अब तक 6 चीतों की मौत हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव का मानना है कि […]
ADVERTISEMENT
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रहीं चीतों की मौत के बाद पहली बार केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव श्योपुर स्थित कूनो पहुंचे. श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अब तक 6 चीतों की मौत हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव का मानना है कि कूनों नेशनल पार्क में हालात संतोषजनक है. कूनों का दौरा करने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि यहां के हालात संतोषजनक हैं और यहां से चीते कई अन्यत्र फिलहाल शिफ्ट नहीं किए जाएंगे.
वन मंत्री ने कहा है, “फिलहाल कूनो से चीतों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जाएगा. चीता प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का संतोष जनक रिजल्ट मिलने के बाद ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दूसरे नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट की शुरुआत की जायेगी. केंद्रीय वन मंत्री ने अपने दौरे के दौरान खुले जंगल मे घूम रहे चीतों को नजदीक से देखा और फिर अफसरों से मीटिंग कर प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की.”
बीते 2 महीनों में 06 चीतों की मौत के बाद प्रोजेक्ट चीता को लेकर कई सवाल उठने लगे थे और हाल ही में भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रोजेक्ट चीता को लेकर ना केवल बैठक की थी बल्कि यह भी साफ कर दिया था कि 6 जून को वह कूनो नेशनल पार्क का दौरा करेंगे.कूनो नेशनल पार्क में चीजों को देखने के बाद वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चीता प्रोजेक्ट को लेकर हमारे एक्सपर्ट्स, मैदानी अमला और अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे है.
2 महीने में 3 चीतें और 3 शावकों की हुई मौत
पिछले 2 माह के दौरान 3 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को अपनी पहली विजिट पर पहुँचे केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव ने चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए चीता माॅनिटरिंग की ग्राउंड टीम के साथ बैठक की. चीता प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर चर्चा की. कूनो पार्क पहुंचे केन्द्रीय वन मंत्री ने सबसे पहले टिकटोली पालपुर गेस्ट हाउस में माॅनिटरिंग टीम के सदस्यों के साथ संवाद किया. टीम ने बताया कि चीता प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है और उम्मीद से बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं. खुले जंगल में वर्तमान में 8 चीते मौजूद है जो अपना सामान्य व्यवहार दर्शा रहे हैं तो वहीं बडे बाडे में 9 चीतो को बारे में भी अपडेट लेते हुए खुले जंगल में छोडने को लेकर रणनीति साझा की गई.
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री ने रेडियोकॉलर से चीता की लोकेशन ट्रेस की
केंद्रीय वन मंत्री ने मादा चीता ज्वाला के एक शावक के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद केन्द्रीय मंत्री ने टीम के साथ कूनो पार्क का भ्रमण भी किया. केंद्रीय मंत्री ने रेडियोकाॅलर की मदद से चीता की लोकेशन को ट्रेस कर उसका दीदार भी किया. इस दौरान एडीजी एनटीसीए अमित मलिक,पीसीसीएफ जे.एस.चौहान, सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा, डीएफओ कूनो प्रकाश कुमार वर्मा समेत माॅनिटरिंग टीम से जुडे अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें– कूनो से शिफ्ट होंगे विदेशी चीते? केंद्रीय वन मंत्री ने कह दी बड़ी बात
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क में मर रहे हैं चीते, लेकिन CM शिवराज निश्चिंत, जानें इसकी वजह?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT