इंदौर नगर निगम कर्मचारियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

Indore News: इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों ने आम युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है. कर्मचारी युवकों के साथ पटेल ब्रिज पर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. अब इस घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घायल लोगों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में कराया गया है […]

ADVERTISEMENT

indore, indoreNews, Mp news, Viral video, mp news update, mp breakin news
indore, indoreNews, Mp news, Viral video, mp news update, mp breakin news
social share
google news

Indore News: इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों ने आम युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है. कर्मचारी युवकों के साथ पटेल ब्रिज पर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. अब इस घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घायल लोगों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

दरअसल मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल ब्रिज का है. निगम कर्मियों ने 3 युवकों की बेहरहमी से पिटाई कर दी, वीडियो देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की दर्जनभर लोग किस तरह तीन से चार युवक को बुरी तरह पीट रहे है. हाथो में डंडे और झाड़ू लेकर पिटाई कर रहे ये लोग निगमकर्मी है,

जो इन लोगो को पीट रहे हैं. निगमकर्मियों ने इतना पीटा की घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

कचड़े को लेकर शुरू हुआ विवाद
बताया जा रहा है निगमकर्मी सफाई कर रहे थे, तभी शराब की बोतल फेंकने को लेकर विवाद हुआ जहां निगमकर्मी चालान बनाने पहुंच गए, जिसके बाद इतना विवाद बड़ा की निगमकर्मियो ने रोड पर ही तांडव मचा दिया. ऐसे 4 लोगों के साथ बेरहमी से डंडो से मारपीट की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों को उपचार के लिए उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया.

निगम कर्मचारियों की गुंडागर्दी आई सामने
फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम कर्मियों की गुंडागर्दी मजेदार तस्वीरों से साफ नजर आ रही है. घटना के बाद बड़ी संख्या में झाइयों को के समर्थक आने पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगें.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के लिए प्रियंका गांधी की 5 गारंटी, जानें, कौन से वादों को पूरा करने का भरोसा दिया

    follow on google news