'दिन में बिस्किट खिलाए...रात में डंडे बरसाए', MP में यूरिया के लिए तरसे किसानों पर पुलिस की बर्बरता
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में यूरिया की कमी ने किसानों मुश्किलों में हैं. बुधवार को रीवा जिले की करहिया मंडी के खाद गोदाम पर यूरिया पाने की आस में हजारों किसान दिन-रात कतार में खड़े रहे.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में यूरिया की कमी ने किसानों मुश्किलों में हैं. बुधवार को रीवा जिले की करहिया मंडी के खाद गोदाम पर यूरिया पाने की आस में हजारों किसान दिन-रात कतार में खड़े रहे. इस दौरान भूख, प्यास और बारिश की मार झेल रहे किसानों को प्रशासन ने बिस्किट और पानी बांटा गया. लेकिन मंगलवार देर रात पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. जिसके बाद किसानों में भारी आक्रोश है.
क्या है पूरा मामला?
रविवार को करहिया मंडी में यूरिया मिलने की खबर फैलते ही हजारों किसान, महिलाएं और बच्चे गोदाम के बाहर जमा हो गए. सुबह से रात तक भूखे-प्यासे लंबी कतारों में खड़े किसानों को न तो पर्याप्त यूरिया मिला और न ही टोकन. बारिश के किसान भीग भी गए. भूख-प्यास से कई की तबीयत बिगड़ने लगी. कुछ किसानों को चक्कर आने की शिकायत भी हुई.
पहले बिस्किट बांटे फिर लाठियां!
खाद के लिए लाइनों में खड़े किसानों की स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने तिरपाल, बिस्किट और पानी का इंतजाम किया. लेकिन मंगलवार रात को प्रशासन ने ऐलान किया कि यूरिया वितरण का समय खत्म हो चुका है और सभी किसान घर लौट जाएं.
यह भी पढ़ें...
इस घोषणा से किसान नाराज हो गए और विरोध शुरू कर दिया. पुलिस ने किसानों को हटाने के लिएबल प्रयोग करते हुए लाठियां चलाईं और किसानों को गोदाम से दूर खदेड़ दिया.
प्रशासन का अलग है दावा
जिला प्रशासन का कहना है कि यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है लेकिन किसानों में यह डर है कि उन्हें खाद नहीं मिलेगा. इस वजह से भारी भीड़ जमा हो रही है, जिससे वितरण व्यवस्था प्रभावित हो रही है. हालांकि किसानों का आरोप है कि प्रशासन की अव्यवस्था के कारण ऐसी स्थिति बन रही है.