MP Weather : MP में आज भी होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन समेत इन जिलों के लोगों को दी चेतावनी
मध्य प्रदेश में आज भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी 5 सितंबर को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग यानी IMD की मानें तो एक बार फिर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
कहां-कहां हो सकती है भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार आज MP के कुछ जिलों में आज काफी ज्यादा बारिश हो सकती है. इन जिलों में खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम शामिल है. मौसम विभा के अनुसार इन जगहों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
MP के कई और जिलों में भी आज तेज बारिश हो सकती है, जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, जबलपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, शिवपुरी कला, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना, भोपाल, विदिशा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और दमोह शामिल है.
बारिश की वजह क्या है?
मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम का सिस्टम काफी एक्टिव है. मौसम विभाग की मानें तो एक ट्रफ लाइन जो पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है.
वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है उत्तर छत्तीसगढ़ और पूर्वी MP के ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा उड़ीसा से पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक और साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है.
इन तीनों सिस्टम के कारण MP में मानसून फिर से पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है और इसी वजह से जोरदार बारिश भी हो रही है.
कौन-कौन से इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं?
मध्य प्रदेस के दक्षिण पश्चिम इलाके जैसे- महाकौशल, और मालवा जैसे इलाके बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश की मार झेल रहे हैं. यहां पानी भरने, नदी-नालों के उफान पर आने और जनजीवन प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही हैं.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन और यही हालात बने रह सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क और सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का ऑडियो वायरल, महिला IPS से बोले- 'अपना नंबर दो, वीडियो कॉल करता हूं'