दिल्ली में राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद पहली बार सामने आए विकास दिव्यकीर्ति क्या बोले?
Vikas Divyakirti Statement: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की Rau's IAS Study Circle के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा को लेकर छात्र लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब इस पूरे मामले को लेकर विकास दिव्यकीर्ति का पहला रिएक्शन सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद विकास दिव्यकीर्ति की तरफ़ से मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है.

विकास दिव्यकीर्ति ने देरी से जवाब देने के लिए क्षमा मांगी है.
Vikas Divyakirti Statement: दिल्ली के ओल्ड जिंदर नगर की Rau's IAS Study Circle के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा को लेकर छात्र लगातार सवाल उठा रहे हैं. तो वहीं छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है. छात्र कई तरह के पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. अब इस पूरे मामले को लेकर विकास दिव्यकीर्ति का पहला रियेक्शन सामने आ गया है.
दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक और शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने राजेंद्र नगर में हुए हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. देरी से जवाब देने के लिए क्षमा मांगी है. तीनों बच्चों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की है. परिवार को आश्वासन दिया उन्होंने कहा है कि “यह कह सकते हैं कि हमसे चूक हुई है. कि लेकिन वो चूक ऐसी नहीं थी है कि हमारी नियत ख़राब थी”.
आपकाे बता दें कि दिल्ली हादसे के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं कर रहे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की है. इसमें कई कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. बीते मंगलवार को भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में कई कोचिंग संस्थानों को सील किया गया है.
बच्चों की मौत के बाद सामने आई दिव्यकीर्ति की प्रतिक्रिया
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में शनिवार शाम को पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. बेसमेंट में कोचिंग संस्थान की तरफ़ से लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा था. इस घटना में दो लड़की और एक लड़के की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
छात्र दृष्टि आईएएस कोचिंग और उसके संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इसको लेकर मुहीम भी चलाई जा रही थी. दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपना पक्ष रखा है.
सुनिए क्या बोले दिव्यकीर्ति?
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हादसे के बाद MP में बड़ा एक्शन, भोपाल के बाद इंदौर में 6 से अधिक संस्थानों को किया सील
क्या बोले विकास दिव्यकीर्ति?
उन्होंने कहा कि "अगर हम दिल्ली की बात करें तो यहां पर हजार से ज्यादा कोचिंग संस्थान हैं. किसी भी एक कोचिंग संस्थान के पास शिक्षण संस्थाओं के लिए जारी की जाने वाली फायर एनओसी नहीं है. उन्होंने कहा है कि जहां तक बात हमारे बेसमेंट की है, करोल बाग स्थित हमारी चार पांच बिल्डिंगों में से एक इमारत का बेसमेंट सील हुआ है. उन्होंने कहा कि करोल बाग स्थित हमारे बेसमेंट को लेकर हमारे पास कमर्शियल अनुमति है. एनओसी में लिखा हुआ है कि उसमें ऑफिस चलाया जा सकता है और उसमें ऑफिस ही चलाया जा रहा था. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा है कि मैं एमसीडी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने सील करने की कार्रवाई की है."
उन्होंने आगे कहा है कि "मैं चाहूंगा पूरे दिल्ली में जहां भी असुरक्षित तरीके से क्लास चलती हो चाहे वो हमारी ही बिल्डिंग क्यों ना हो, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन सरकार की तरफ से एक पॉलिसी बननी चाहिए और पारदर्शिता होनी चाहिए. इससे पहले दृष्टि आईएएस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना पक्ष रखा था.
कई छात्रों के हीरो हैं विकास दिव्यकीर्ति
बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि कोचिंग आईएएस के डायरेक्टर होने के साथ-साथ चर्चित मोटिवेशनल गुरु भी हैं. और मध्य प्रदेश के आईपीएस मनोज शर्मा की जिंदगी पर बनी फिल्म ट्वेल्थ फैल में भूमिका भी निभा चुके हैं. विकास दिव्यकीर्ति के मोटिवेशनल वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिनके जरिए छात्र उन्हें अपना हीरो मानते हैं. लेकिन, दिल्ली हादसे के बाद उनकी भूमिका ने छात्रों को उनके खिलाफ विरोध करने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव के निर्देश के बाद बड़ा एक्शन! भोपाल में दो कोचिंग संस्थान को किया सील