कौन हैं MP की 'ड्रोन दीदी'? जिन्हें पीएम मोदी 15 अगस्त को दिल्ली देंगे ये खास अवॉर्ड

राजेश रजक

MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट "ड्रोन दीदी" के लाभ से महिलाएं लाभांवित हो रही हैं. अब इन ड्रोन दीदी को दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ड्रोन दीदी को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

point

ड्रोन दीदीयों में शामिल हैं, सिलवानी की वंदना केवट को दिल्ली से बुलावा आया है.

MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट "ड्रोन दीदी" के लाभ से महिलाएं लाभांवित हो रही हैं. अब इन ड्रोन दीदी को दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इन्हीं ड्रोन दीदीयों में शामिल हैं, सिलवानी की वंदना केवट. वंदना की पहचान कभी घर की दहलीज तक सीमित रहती थी, लेकिन अब उन्हें दिल्ली बुलाया गया है और स्वतंत्रता समारोह में आमंत्रित किया गया है.

मध्य प्रदेश  के रायसेन जिले की 8 महिलाओं को ड्रोन दीदी के रूप में चुना गया हैं, जिनमें से सिलवानी की ड्रोन दीदी वंदना केवट को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.  स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में देश भर के प्रत्येक जिले से एक-एक ड्रोन दीदी को आमंत्रित किया गया है.

75 एकड़ में ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव

सिलवानी के भानपुर गांव की निवासी ड्रोन दीदी वंदना केवट ने बताया कि उन्होंने ग्वालियर में ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसके बाद मार्च में उन्हें ड्रोन नि:शुल्क मिला. वंदना केवट अब तक 35 से ज्यादा किसानों के 75 एकड़ रकबे में ड्रोन से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर चुकी हैं. 

ड्रोन दीदी बनकर कमाए इतने रुपये 

ड्रोन दीदी वंदना केवट ने बताया कि खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का जो काम डेढ़ से दो घंटे में होता है, वो ड्रोन के माध्यम से महज 8 से 10 मिनट में ही हो गया. वहीं खेतो में ड्रोन के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव कर अब तक वंदना ने करीब 30 हजार रुपए कमाए हैं.

यह भी पढ़ें...

ऐसे होती है ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव की बुकिंग

ड्रोन दीदी वंदना केवट के अनुसार खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करवाने के लिए किसानों को पोर्टल पर बनाए एप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. इसके बाद जो तारीख तय होती है, उस तारीख को संबंधित खेत में पहुंचकर ड्रोन से छिड़काव किया जाता है. वहीं वंदना केवट ने आगे बताया कि एक एकड़ में छिड़काव करने के लिए 300 रुपए की राशि निर्धारित है. 

रायसेन जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया ने एमपीतक को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन दीदी 12 अगस्त को दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल रवाना होंगी. 

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर लौटे हॉकी प्लेयर विवेक सागर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया सम्मानित

    follow on google news
    follow on whatsapp