कौन हैं ये संत उत्तम स्वामी जो सरकार से कर रहे लव जिहाद पर मृत्युदंड की मांग
MP News: देश के प्रसिद्ध संत उत्तम स्वामी महाराज ने लव जिहाद के मामले में सरकार से मृत्युदंड देने की मांग की है. संत उत्तम स्वामी खरगोन में एक धार्मिक आयोजन में माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व वाइस चेयरमैन के बुलावे पर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए संत उत्तम स्वामी का […]
ADVERTISEMENT

MP News: देश के प्रसिद्ध संत उत्तम स्वामी महाराज ने लव जिहाद के मामले में सरकार से मृत्युदंड देने की मांग की है. संत उत्तम स्वामी खरगोन में एक धार्मिक आयोजन में माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व वाइस चेयरमैन के बुलावे पर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए संत उत्तम स्वामी का कहना था कि सरकार को लव जिहाद के मामले में सीधे मृत्युदंड देना चाहिए.
उत्तम स्वामी प्रसिद्ध संत हैं. उनके देश-विदेश में कई अनुयायी हैं. वे हिन्दू राष्ट्र और सनातन धर्म जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में संत उत्तम स्वामी एक धार्मिक आयोजन के दौरान खरगोन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म और लव जिहाद को लेकर अपनी राय रखी.
मृत्यु दंड की उठाई मांग
लव जिहाद पर बात करते हुए उत्तम स्वामी ने कहा कि “लव जिहाद इतना खराब है, लेकिन कुछ पडयंत्रकारी लोग लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं. सरकार को इन पर नजर रखना चाहिये. इनको कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए. मैं सरकार से निवेदन कर मांग करता हूं कि इस तरह से हमारे देश में ही रहकर हमारे देश का ही खाकर के हमारे लोगों का पतन करने का काम कर रहे लोग, किसी माफी के लायक नहीं हैं. इन्हें तो मृत्युदंड देना चाहिए.”
यह भी पढ़ें...
हमारा खाकर देश का पतन कर रहे
फिल्म केरला स्टोरी पर पूछे सवाल पर संत उत्तम स्वामी ने कहा कि एक नहीं हर जिले में केरला स्टोरी जैसे स्टोरी मिलेगी. चर्चा के दौरान स्वामी ने कहा कि अब समय आ गया है कि लव जिहाद को लेकर सरकार कठोर दण्ड देना चाहिये, ये हमारा खाकर हमारे देश का पतन कर रहे हैं. संत उत्तम स्वामी ने कहा कि “मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक इन्होंने सनातन धर्म को मिटाने के बहुत प्रयत्न किए, लेकिन भारत में सनातन धर्म इतना मजबूत है कि ना कोई सनातन धर्म की जड़ पकड़ पाया, ना ही पकड़ पाएगा. उसे कोई नष्ट नहीं कर सकता.”
ये भी पढ़ें: MP की जिस सीट को सबसे कम मार्जिन से BJP ने गंवा दिया था, वहीं पर भाजपा से क्यों लड़ रही भाजपा