शिवराज सिंह चौहान ही बने रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री? इस एक बात से चर्चा तेज?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. यही कारण है कि अब पार्टी में अगले सीएम पद के लिए चेहरे को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीएम बने रहने और सीएम के नए चेहरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Next Chief Miniter: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. यही कारण है कि अब पार्टी में अगले सीएम पद के लिए चेहरे को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीएम बने रहने और सीएम के नए चेहरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश में इस देश की राजधानी दिल्ली में मध्य प्रदेश के सभी दिग्गज अपना डेरा डाले हुए हैं. इसके साथ वे लगातार पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर रहे हैं. इधर, मध्य प्रदेश में एक तस्वीर के बाद शिवराज सिंह चौहान के सीएम बने रहने की अटकलें शुरू हो गई हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रोफाइल पिक्चर एक घंटे पहले बदली गई है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा दिया गया है. जिसके बाद चर्चा इस बात को लेकर तेज हो गई है कि सीएम शिवराज ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. अटकलें तेज हो गई हैं कि पार्टी एक बार फिर मध्य प्रदेश की कमान शिवराज सिंह चौहान को दे सकती है.
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। मैं एक कार्यकर्ता के नाते बीजेपी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा।..प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।” pic.twitter.com/9p3DUeZRWG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
बहरहाल अगर हम दूसरे पहलू की बात करें तो पार्टी नए सीएम को लेकर लगातार मंथन कर रही है. सकता है कि इसकी आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द कर दी जाए.
यह भी पढ़ें...
क्या बोले सीएम शिवराज?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं. मैं एक कार्यकर्ता के नाते बीजेपी मुझे जो भी काम देगी उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा।..प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार”
प्रदेश के शीर्ष बीजेपी नेता दिल्ली पहुंचे
मध्य प्रदेश के शीर्ष बीजेपी नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. इसमें सभी केंद्रीय मंत्री, कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पापा विधायक बन गए हमारे! अब पैरों पर चल पाओगे तुम? BJP नेता प्रीतम लोधी के बेटे का ऑडियो वायरल