मंत्री भूपेंद्र सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने घेरा आवास, जमकर हुई नारेबाजी

इज़हार हसन खान

Bhopal News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शुक्रवार को युवा कांग्रेसजनों ने जमकर प्रदर्शन किया. मंत्री की  अकूत संपत्ति की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने और जांच तक इस्तीफा देने की मांग की गई. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले का घेराव कर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी भी की […]

ADVERTISEMENT

Youth Congress surrounded the residence demanding the resignation of Minister Bhupendra Singh, shouting slogans
Youth Congress surrounded the residence demanding the resignation of Minister Bhupendra Singh, shouting slogans
social share
google news

Bhopal News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शुक्रवार को युवा कांग्रेसजनों ने जमकर प्रदर्शन किया. मंत्री की  अकूत संपत्ति की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने और जांच तक इस्तीफा देने की मांग की गई. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले का घेराव कर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी भी की है.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र सिंह बेहद करीबी हैं. इसलिए उन्हें आगे चलकर किसी भी एजेंसी से की गई जांच में क्लीनचिट आसानी से मिल सकती है. मंत्री जांच को अपने पद का दुरूपयोग कर प्रभावित भी कर सकते हैं. इसीलिए मंत्री की अकूत संपत्ति की जांच सीबीआई और ईडी से करवाई जाए, जिससे जनता के सामने पूरा सच सामने आ सके.

 कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी 

यह भी पढ़ें...

सैकड़ों की संख्या में मंत्री भूपेंद्र सिंह के सरकारी आवास का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसजनों ने मांग की कि मंत्री भूपेंद्र सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी हैं. इस कारण प्रदेश की किसी भी एजेंसी द्वारा की गई जांच में उन्हें क्लीनचिट मिल सकती है. मंत्री जांच को अपने पद का दुरुपयोग कर प्रभावित भी कर सकते हैं. इसलिए मंत्री के अनुपातहीन संपत्ति की जांच सीबीआई और ED से करवाई जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. कांग्रेसजनों ने जांच अवधि के दौरान मंत्री भूपेन्द्र सिंह के इस्तीफे की भी मांग की है. और जमकर नारेबाजी भी की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
कांग्रेस नेता विवेक त्रिपाठी ने वर्ष 2013 एवं 2020 में प्रकाशित ए.डी.आर. रिपोर्ट को आधार बनाते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश में पिछले 19 वर्षो के शासन में अपने मंत्रियों के माध्यम से प्रदेश की जनता के साथ छल कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है मंत्रियों ने इस माध्यम से अनुपातहीन संपत्तियां अर्जित की हैं. ये अकूत संपत्ति आई कहां से इसके बारे में बताएं.,

    follow on google news
    follow on whatsapp