चीतों की मौत के बाद बढ़ेगी एमपी की मुश्किलें, राजस्थान भेजे जाएंगे चीते ?| MP Tak

ADVERTISEMENT
चीतों की मौत के बाद बढ़ेगी एमपी की मुश्किलें, राजस्थान भेजे जाएंगे चीते ?| MP Tak
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में स्थानांतरित किए गए चीतों की बढ़ती मौत पर चिंता व्यक्त की और सरकार से पूछा कि उन्हें राजस्थान में स्थानांतरित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी देखे...
The Supreme Court on Thursday expressed concern over the increasing death of cheetahs translocated in the country from South Africa and Namibia to Madhya Pradesh’s Kuno National Park (KNP) and asked the government what steps were being taken to relocate them to Rajasthan. Are.