बीजेपी ने केजरीवाल को हराने के लिए खेला ये दांव, AAP के इन 3 विधायकों को दिया टिकट!
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में तीन ऐसे पूर्व आप विधायकों को टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा.
ADVERTISEMENT

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सियासी दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. बीजेपी ने हाल ही में 29 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जबकि आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.
दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव में कई ऐसे नेता भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी पार्टी बदली है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में तीन ऐसे पूर्व आप विधायकों को टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा. इस रिपोर्ट में जानते हैं कि वे कौन से नेता हैं और उनके सामने इस बार क्या चुनौतियां होंगी.
बिजवासन से चुनाव लड़ेंगे कैलाश गहलोत
बीजेपी की पहली सूची में शामिल पहला नाम कैलाश गहलोत का है, जो केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कैलाश गहलोत ने नवंबर में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की. बीजेपी ने आते ही उन्हें बिजवासन सीट से उम्मीदवार बना दिया.
यह भी पढ़ें...
2015 के चुनाव में कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा से आप के टिकट पर लड़े थे, जहां उन्होंने बीजेपी के अजित सिंह खरखरी को 6,231 वोटों से हराया था. लेकिन इस बार वे बीजेपी के टिकट पर बिजवासन सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनके सामने आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र भारद्वाज चुनौती पेश करेंगे.
राजकुमार आनंद: पटेलनगर सीट पर अदला-बदली
बीजेपी की सूची में दूसरा बड़ा नाम राजकुमार आनंद का है, जो केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं. राजकुमार आनंद 2020 में आप के टिकट पर पटेलनगर से चुनाव लड़े थे और बीजेपी के प्रवेश रतन को 30,935 मतों से हराया था.
हाल ही में राजकुमार आनंद ने बीजेपी ज्वाइन की, और बीजेपी ने उन्हें पटेलनगर से प्रत्याशी बनाया है. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी प्रवेश रतन अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं और उन्हें केजरीवाल ने पटेलनगर से उम्मीदवार बनाया है. इस तरह पटेलनगर सीट पर एक बार फिर वही मुकाबला होगा, बस इस बार पार्टी और चुनाव चिह्न बदल गए हैं.
छतरपुर में भी दिखी अदला-बदली
छतरपुर सीट से आप विधायक करतार सिंह तंवर ने भी पार्टी बदल ली. लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की. 2020 के चुनाव में करतार सिंह तंवर ने छतरपुर सीट से बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर को 3,720 वोटों से हराया था.
इस बार बीजेपी ने करतार सिंह तंवर को छतरपुर से टिकट दिया है. वहीं, आप ने ब्रह्म सिंह तंवर को अपना प्रत्याशी बनाया है. ब्रह्म सिंह तंवर भी हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे. छतरपुर सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
दिल्ली चुनाव में दिलचस्प मुकाबला
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के तीन पूर्व विधायकों को टिकट देकर बड़ी रणनीतिक चाल चली है. इनमें से कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद जैसे नेता केजरीवाल के करीबी माने जाते थे. इन नेताओं का पार्टी बदलना और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना, इस बार चुनावी दंगल को और दिलचस्प बना रहा है.
चुनाव आयोग जल्द ही चुनावी तारीखों की घोषणा करेगा. इसके बाद दिल्ली की राजनीति में नए समीकरण देखने को मिलेंगे.