पति को दूध पिलाकर नैना ने ब्वॉयफ्रेंड संग किया कांड, संभल से आई खौफनाक कहानी
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानी रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बहजोई थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति और दो छोटे बच्चों को मारने की साजिश रच डाली.
ADVERTISEMENT

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानी रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बहजोई थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति और दो छोटे बच्चों को मारने की साजिश रच डाली.
जहर से हत्या की कोशिश
पीड़ित गोपाल मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी नैना का एक युवक आशुतोष के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ने 30 जून की रात मिलकर गोपाल और उसके दो मासूम बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया. सौभाग्य से सभी की जान बच गई.
चाकू से किया हमला, फिर फरार
पहली कोशिश नाकाम होने के बाद, दोनों ने 2 और 3 जुलाई की दरम्यानी रात दोबारा हमला करने की योजना बनाई. जब गोपाल गहरी नींद में था, तो नैना और आशुतोष ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. गोपाल किसी तरह जान बचाकर भागा और शोर मचाया. शोर सुनकर आरोपी मौके से भाग गए.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही बहजोई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. SHO हरीश कुमार के मुताबिक, महिला नैना शर्मा और उसका प्रेमी आशुतोष अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों पर हत्या की कोशिश और साजिश रचने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और भी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं थी.