'बाबा...धोती ऊपर...' सोनाक्षी सिन्हा के बाद बाबा रामदेव पर कुमार विश्वास का ये बोल हुआ वायरल

शुभम गुप्ता

Viral Video में कुमार विश्वास बिना नाम लिए बाबा रामदेव पर व्यंग्य करते नजर आए. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Kumar Vishwas on Ramdev Baba: सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पणी के बाद, कुमार विश्वास का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस बार उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव को निशाना बनाया है. यह वीडियो "स्ट्रीट्स ऑफ मेरठ" के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है. बाबा रामदेव पर की गई इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.  

कुमार विश्वास ने क्या कहा?  

वीडियो में कुमार विश्वास बिना नाम लिए बाबा रामदेव पर व्यंग्य करते नजर आए. उन्होंने कहा, "नवरात्रि में मैंने उनका नमक खरीदा. वे अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि अगर न खरीदो, तो जैसे सनातन धर्म से इस्तीफा." कुमार विश्वास ने मजाकिया अंदाज में कहा, "उस नमक पर लिखा था, 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया. ऐसा लगता है कि बाबा खुद धोती ऊपर करके नमक निकालने गए थे और बालकृष्ण जी टोकरी लेकर उनके पीछे खड़े थे."  

इसके बाद उन्होंने नमक की एक्सपायरी डेट का जिक्र करते हुए कहा, "उस पर लिखा था, एक्सपायरी डेट 7 फरवरी. ऐसा लगा जैसे बाबा ने समय पर नमक निकालकर बड़ा काम किया, वरना सड़ जाता."  

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं  

कुमार विश्वास की इस टिप्पणी पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं.   एक यूजर ने लिखा, "रामदेव बाबा की जगह गुटखा प्रचार पर बोलते, तो ज्यादा बेहतर होता." दूसरे ने कहा, "हम भारतीय हमेशा अपनों से जलते हैं."  कुछ लोगों ने कुमार विश्वास के व्यंग्य और निडरता की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "उनका यह अंदाज एंंटरटेन करने वाला है."  

यह भी पढ़ें...

विवाद का असर

यह वीडियो जहां एक तरफ कुमार विश्वास के व्यंग्यात्मक अंदाज को दर्शाता है, वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. कुछ लोग इसे मजाकिया मानते हैं, तो कुछ इसे योगगुरु का अपमान बता रहे हैं.  कुमार विश्वास की टिप्पणियां हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस विवाद पर क्या सफाई देते हैं और यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp