7 जंगें रोकीं, नोबेल प्राइज तो बनता है! अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा, India-Pak War रुकवाने का फिर लिया क्रेडिट
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सहित सात देशों के बीच युद्ध रोके. उनका कहना है कि ट्रेड की ताकत से शांति स्थापित की और अब उन्हें Nobel Peace Prize मिलना चाहिए.
ADVERTISEMENT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने हालिया बयान में ये तक कह दिया है कि सिर्फ एक नहीं, बल्कि सात देशों के बीच चल रहे युद्धों को खत्म किया और इसके लिए उन्हें नोबल पीस प्राइज भी मिलना चाहिए.
लड़ाई करोगे तो अमेरिका से ट्रेड नहीं होगा
डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान उनके एक हालिया कार्यक्रम का है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल थे तो उन्होंने दोनों देशों को साफ संदेश दिया कि अगर लड़ाई करोगे तो अमेरिका ट्रेड (व्यापार) नहीं करेगा. ट्रंप ने कहा कि व्यापार के दबाव के जरिए ही उन्होंने कई देशों के बीच युद्ध को रोका.
सात युद्ध रोके, फिर भी Nobel नहीं मिला?
अपने भाषण में ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दुनियाभर में अब तक कुल 7 देशों के बीच युद्ध रोकने में मदद की है. इनमें भारत और पाकिस्तान, थाईलैंड और कंबोडिया, अर्मेनिया और अज़रबैजान, कोसोवो और सर्बिया, इसराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, रवांडा और कांगो शामिल है.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने बताया कि अर्मेनिया और अजरबैजान के नेता उनके ऑफिस में मिले थे और एक घंटे में एक-दूसरे को गले लगा लिया. ट्रंप के मुताबिक, यह एक "अद्भुत पल" था.
उन्होंने कहा "लोग कहते हैं अगर आप रूस और यूक्रेन की जंग रोक दें तो नोबेल मिलेगा. मैंने कहा, मैंने तो सात युद्ध रोके हैं, मुझे तो सात नोबेल मिलने चाहिए."
ट्रेड के दम पर रोके युद्ध
ट्रंप ने बताया कि उनके मुताबिक लगभग 60% युद्ध उन्होंने ट्रेड की धमकी देकर रोके. उनका मानना है कि अमेरिका की आर्थिक ताकत का सही इस्तेमाल करने से दुनिया में शांति लाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, GST सुधारों पर दे सकते हैं जानकारी