Kavya Maran के लिए CM Revanth Reddy ने लिया तगड़ा एक्शन, IPL में हुआ खेल?

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Kavya Maran, CM Revanth Reddy, IPL, Shesh Bharat

social share
google news

भारत के सबसे अमीर परिवारों में है तमिलनाडु का मारन परिवार. मुरासोली मारन तो डीएमके संस्थापक करुणानिधि के सबसे करीबी होते हुए राजनीति में थे. बेटे कलानिधि मारन ने परिवार को बिजनेस टाइकून बनाया. दूसरे बेटे दयानिधि मारन ने बिजनेस और राजनीति दोनों में बड़े नाम हैं. मारन फैमिली के बहुत सारे बिजनेसेस हैं. क्रिकेट सबसे नया बिजनेस है. आईपीएल की हैदराबाद टीम पहले Deccan Chronicle ग्रुप की डेक्कन चार्जर्स होती थी. मारन फैमिली ने टीम खरीदकर सनराइजर्स हैदराबाद SRH ब्रैंड नेम से टीम की रीलॉन्चिंग की. कमान सौंपी बेटी काव्या मारन को. काव्या मारन आईपीएल की सबसे वायरल मालिकों में से हैं. टीम ऑक्शन से लेकर हर मैच में काव्या मौजूद होती हैं. 409 करोड़ के नेटवर्थ मानी जाती है काव्या की.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp