बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद पहली बार बोले तेजस्वी यादव, कहा-लोकतंत्र हारा है, मशीनरी जीती
बिहार चुनाव 2025 में करारी हार के बाद पहली बार तेजस्वी यादव ने कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दावा किया कि RJD की हार अप्रत्याशित थी और NDA की बड़ी जीत लोकतंत्र नहीं बल्कि मशीनरी की जीत है. तेजस्वी ने चुनाव के बीच महिलाओं और किसानों को पैसे ट्रांसफर किए जाने को वोट खरीदना बताया हैं.

Tejashwi Yadav Interview: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल को मिली करारी हार के बाद से हर काेई तेजस्वी यादव के मीडिया के सामने आने का इंतजार कर रहा था. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कब मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे. इस बीच RJD को मिली बड़ी हार के बाद अब पहली बार तेजस्वी यादव ने देश के फेमस अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल को दिए एक इंटरव्यू दिया है. इसमें तेजस्वी ने खुलकर अपनी बात रखी है.
75 सीटों से 25 सीटों पर कैसे सिमटी RJD?
इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि 2020 के चुनाव में जब आप चेहरा थे तब RJD को 75 सीटें मिली थी और पार्टी सबसे बड़ी बनकर उभरी थी. लेकिन 2025 में ऐसा क्या हुआ कि पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हार किसी को भी डाइजेस्ट नहीं हो रही है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि आप इस हार या NDA की प्रचंड जीत के बारे में BJP और JDU के विधायकों से भी पूछेंगे तो उन्हें भी इस अप्रत्याशित जीत का अंदाजा नहीं होगा.
लोकतंत्र हारा, मशीनरी जीती-तेजस्वी
कपिल सिब्बल ने आगे तेजस्वी यादव से पूछा कि आखिर इतनी बड़ी हार आपको कैसे मिली? इस पर तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र हारा है, मशीनरी जीती है. इस पर कपिल सिब्बल ने तेजस्वी यादव से फिर दोहराया कि क्या वास्तव में लोकतंत्र हारा और मशीनरी जीती है? तेजस्वी यादव ने इसका जवाब हां में दिया है. आपको बता दें कि आरजेडी इस बार महज 25 सीटों पर सिमट गई. इस बार 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ी थी. लेकिन महज उन्हें 25 सीटों पर ही सफलता मिली. वहीं महागठबंधन की बात करें तो वो सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. आपको बता दें कि आरजेडी के लिए ये 2010 के बाद सबसे बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. इस दौरान पार्टी महज 22 सीटें जीती थी और वहीं, इस बार ये आंकड़ा 25 पहुंचा है.
यह भी पढ़ें...
वोट खरीदने के लगाए गंभीर आरोप
आरजेडी में हार की समीक्षा के बीच तेजस्वी यादव ने कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में इस बात पर भी जोर दिया कि वोट को खरीदा गया. जब कपिल सिब्बल ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपये की योजना का जिक्र किया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के बीच में ही रिश्वत दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल महिलाओं को ही नहीं किसानों को भी पैसे ट्रांसफर किए गए. उनके अनुसार चुनाव के बीच में ऐसा करना रिश्वत देने जैसा है और यही RJD और महागठबंधन की हार की एक बड़ी वजह रही.
कैश स्कीम और मशीनरी के इस्तेमाल का जिक्र
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 10,000 रुपये दिए जाने और अन्य कैश स्कीमों तथा मशीनरी के इस्तेमाल का जिक्र किया. उनका कहना है कि जिस तरह से NDA ने यह चुनाव जीता है वो विश्वास करने लायक नहीं है. तेजस्वी ने दावा किया कि ग्राउंड पर जब वह छात्रों, किसानों और बेरोजगार युवाओं के बीच जाते थे तो सब बदलाव की बात कह रहे थे. लेकिन परिणाम आया तो NDA को 202 सीटों के साथ अप्रत्याशित जीत मिली और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनी. तेजस्वी यादव अपने दावे में इस बात पर भी जोर दिया कि NDA नेताओं को भी ये जीत अप्रत्याशित लग रही है.
ये भी पढ़ें: क्या है शबनम कांड जिसका जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने पूर्व IPS अमिताभ दास को घेरा










