Upasana Kamineni, Chiranjeevi की बहू पर Sridhar Vembu का तगड़ा हमला! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Upasana Kamineni, Egg freezing, IVF, Apollo, Ramcharan, Chiranjeevi, Sridhar Vembu, Charchit Chehra
कुछ दशक पहले तक लड़कियों को बोज समझकर उनकी जिम्मेदारी उठाई जाती थी लेकिन 2025 में लड़कियों अपने साथ परिवार की जिम्मेदारियां निभाने में भी सक्षम हैं... इन्हीं लड़कियों के पक्ष में बोलकर वायरल हो गई हैं साउथ के सुपरस्टार चिरंजिवी की बहू और सुपरस्टार रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी... क्या कुछ नहीं कहा जा रहा, परिवार से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई तरह की बातें हो रही हैं... वजह है उनका महिलाओं की एग फ्रीजिंग और IVF पर दिया गया वो बयान जो उन्होंने IIT हैदराबाद में एक सेमिनार में दिया... इसलिए उपासना बनी हैं हमारे शो की खास यानी चर्चित चेहरा... उपासना ने जो कहा वो कहा तो महिलाओं के पक्ष में था लेकिन उसके मायने-मतलब अलग-अलग निकाले जो रहे हैं, कहा जा रहा कि ये सब उनके खुद के बिजनेस को प्रमोट करने की ट्रिक है... ज़ोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने भी रामचरण के परिवार पर निशाना साधा है... रईस परिवार में जन्मी और ब्याही उपासना से जुड़े किस्से हैं इंट्रेस्टिंग, अब क्या है पूरा मामला, क्यों हो रहा एग फ्रीजिंग और IVF पर इतना विवाद और क्यों दो बार शादी करने वाली उपासना की हो रही इतनी खिंचाई... बताएंगी सब Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...








