'मेरा बच्चा कैसे रहेगा', एक साल के मासूम से बिछड़ती 'जावेरिया' ने PAK जाते समय सुनाई भावुक कहानी!

NewsTak

Javeria Emotional Story: जावेरिया को अब अपने एक साल के मासूम को यहीं छोड़कर पाकिस्तान वापस जाना पड़ रहा है. उन्हें यह खबर आधी रात को मिली, मानो किसी ने उनकी खुशियों पर आसमान टूट पड़ा हो. अटारी बॉर्डर से आई भावुक करने वाली कहानी...

ADVERTISEMENT

Javeria Emotional Story
Javeria Emotional Story
social share
google news

Javeria Emotional Story: पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों की बर्बरता ने न केवल 26 मासूमों की जिंदगियां छीनीं, बल्कि सरहदों के आर-पार बसे परिवारों के सुख-चैन भी छीन लिए हैं. ऐसी ही एक बेबस मां हैं जावेरिया, जिनकी आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. उनकी शादी भारत में हुई और उनके आंगन में एक साल का फूल खिला, जो अब उनकी जिंदगी का सबसे अनमोल हिस्सा है. लेकिन, सरहद पर बढ़ते तनाव ने मां और बेटे के बीच ऐसी दीवार खड़ी कर दी है, जिसे तोड़ पाना शायद अब मुमकिन नहीं.

जावेरिया को अब अपने एक साल के मासूम को यहीं छोड़कर पाकिस्तान वापस जाना पड़ रहा है. उन्हें यह खबर आधी रात को मिली, मानो किसी ने उनकी खुशियों पर आसमान टूट पड़ा हो. अपने कलेजे के टुकड़े से बिछड़ने की कल्पना मात्र से ही उनका दिल टूट जाता है. रोते-बिलखते हुए वह उस मासूम का चेहरा याद करती हैं, जिसे वह पल भर भी अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देती थीं.

पति के चेहरे पर दिख रही बेबसी

उनके पति शबास की आवाज में भी दर्द और बेबसी साफ झलकती है. "एक मां के बिना बच्चा कैसे रहेगा?" यह सवाल उनकी रातों की नींद उड़ा रहा है. वह अकेले अपने बच्चे की परवरिश कैसे करेंगे, जबकि उनके अपने माता-पिता भी इस दुनिया में नहीं हैं? शबास पूछते हैं कि उस मासूम की क्या गलती है, जिसे उसकी मां से जुदा किया जा रहा है? उस एक साल के बच्चे ने तो अभी दुनिया भी ठीक से नहीं देखी, मां की गोद ही जिसका पहला और आखिरी ठिकाना है.

यह भी पढ़ें...

पहलगाम अटैक पर क्या बोले जावेरिया और शबास

जावेरिया और शबास दोनों का मानना है कि पहलगाम में जो हुआ, वह निंदनीय है, लेकिन उसमें आम नागरिकों का क्या कसूर? वे सरकार से गुहार लगाते हैं कि आतंकवादियों के गुनाहों की सजा उन बेकसूर महिलाओं और बच्चों को न दी जाए, जिन्होंने शांति से इस धरती को अपना घर माना है. उनकी अपील है कि मानवीय आधार पर ऐसे परिवारों को न तोड़ा जाए, क्योंकि रिश्तों की डोर सरहदों से कहीं ज़्यादा मजबूत होती है.

वीडियो में 5.18 मिनट पर देखें जावेरिया की भावुक करने वाली कहानी

 

    follow on google news
    follow on whatsapp