पहलगाम अटैक के बाद UN से आया फोन..एस.जयशंकर और पाकिस्तानी PM शहबाज से हुई बातें, सब पता चली
UN Call: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस गंभीर मसले पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर अलग-अलग बातचीत की.
ADVERTISEMENT

UN Call: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र (UN) भी अलर्ट हो गया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस गंभीर मसले पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर अलग-अलग बातचीत की.
महासचिव ने की हमले की निंदा, न्याय पर दिया जोर
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महासचिव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को अपनी करनी की सजा भुगतनी चाहिए. गुटेरेस ने दोनों नेताओं से फोन पर बात करते हुए इस हमले के लिए कानूनी रूप से जिम्मेदारी तय करने की बात कही.
बढ़ते तनाव पर चिंता, टकराव से बचने की अपील
गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को ऐसे किसी भी कदम से बचना चाहिए जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं, उन्होंने इस मौजूदा तनाव को कम करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की इच्छा भी जताई.
यह भी पढ़ें...
जयशंकर ने जताई प्रतिबद्धता, शरीफ ने आरोपों को नकारा
विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस से बात हुई. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसके लिए भारत उनका आभारी है. दोनों इस बात पर सहमत हुए कि इस घटना के लिए जवाबदेही तय करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत इस हमले के साजिशकर्ताओं, समर्थकों और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ बातचीत में पहलगाम हमले में पाकिस्तान की किसी भी तरह की संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर दिया. इसके विपरीत, उन्होंने UN से आग्रह किया कि वह जम्मू-कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप हल करने में सक्रिय भूमिका निभाए. शरीफ ने सोशल मीडिया पर यह भी कहा कि उन्होंने UN महासचिव गुटेरेस से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने हर तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा की और भारत के निराधार आरोपों को अस्वीकार किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पहलगाम की घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग भी की.