लाल किले से युवाओं के लिए पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, दिवाली पर देशवासियों को देंगे बड़ा गिफ्ट
आज देश बड़ी धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले के प्राचीर से ध्वाजारोहण किया और देश को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT

आज देश बड़ी धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले के प्राचीर से ध्वाजारोहण किया और देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की, जिनमें आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा गए 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प शामिल है.
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की मुख्य बातें...
ऑपरेशन सिंंदूर पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए की. पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश आक्रोश से भर गया था और सेना को खुली छूट देकर आतंकियों को उनके ठिकानों में जाकर नेस्तनाबूद किया गया.
उन्होंने बताया कि इस अभियान में हमारी सेना ने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की जमीन में घुसकर कार्रवाई की, जिसका असर पाकिस्तान अब भी महसूस कर रहा है. पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत अब आतंक और उसे पनाह देने वालों में कोई फर्क नहीं करेगा. पीएम ने कहा, भारत अब “न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब सहन नहीं होगा और खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे”. उन्होंने सिंधु जल समझौते को लेकर भी असंतोष जताया और कहा कि देश को यह समझौता अब मंजूर नहीं है.
यह भी पढ़ें...
दिवाली पर बड़ा गिफ्ट दूंगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली का काम करने वाला हूं... पिछले 8 वर्षों में हमने GST में बड़ा सुधार किया है. हम नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार लेकर आ रहे हैं. सामान्य मानवी की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे."
पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए देने की घोषणा
पीएम मोदी ने युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की. पीएम ने आज लाल किले की प्राचीर से 'विकसित भारत रोजगार योजना' का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि इस योजना से निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवानों को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.
मुझे RSS पर गर्व: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज, मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि 100 वर्ष पूर्व, एक संगठन का जन्म हुआ - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS). राष्ट्र सेवा के 100 वर्ष एक गौरवपूर्ण, स्वर्णिम अध्याय हैं. 'व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण' के संकल्प के साथ मां भारती के कल्याण के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने अपना जीवन मातृभूमि के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. एक तरह से, RSS दुनिया का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है. इसका 100 वर्षों का समर्पण का इतिहास है."
मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स
प्रधानमंत्री ने देश के वैज्ञानिकों की सराहना की और भविष्य के लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने घोषणा की कि भारत जल्द ही अपना स्पेस स्टेशन बनाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही, उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर भी जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को अपने मेड इन इंडिया जेट इंजन और सेमीकंडक्टर बनाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि भारत में सेमीकंडक्टर का विचार दशकों पहले शुरू हुआ था, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका. अब इस बोझ से मुक्त होकर देश ने इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं और इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप्स भी उपलब्ध होंगी.
क्रिटिकल मिनरल और क्लीन एनर्जी पर फोकस
आत्मनिर्भरता की बात को आगे बढ़ाते हुए, पीएम मोदी ने क्रिटिकल मिनरल का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि रक्षा, टेक्नोलॉजी और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लिए क्रिटिकल मिनरल में आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है. इसके लिए 'नेशनल क्रिटिकल मिशन' शुरू किया गया है, जिसके तहत 1200 से अधिक स्थानों पर खोज अभियान चल रहा है.
क्लीन एनर्जी के मामले में भी भारत की प्रगति पर पीएम ने बताया कि पिछले 11 सालों में सौर ऊर्जा का उत्पादन 30 गुना बढ़ चुका है. इसके अलावा, हाइड्रोपावर, ग्रीन हाइड्रोजन और परमाणु ऊर्जा पर भी बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2047 तक परमाणु ऊर्जा को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है.
गुलामी और आत्मनिर्भरता का संबंध
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में गुलामी के दौर को याद करते हुए कहा कि गुलामी ने हमें निर्धन और दूसरों पर निर्भर बना दिया था. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के आत्मसम्मान की कसौटी उसकी आत्मनिर्भरता होती है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता सिर्फ आयात-निर्यात तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे सामर्थ्य से जुड़ी है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता की ताकत से ही हम दुश्मन को बिना पता चले खत्म कर सके.
देश का एक संविधान: धारा 370 का जिक्र
पीएम मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धारा 370 को हटाकर 'एक देश, एक संविधान' के मंत्र को साकार किया गया है. यह डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इसके लिए अपनी जान दे दी थी.
पीएम मोदी के भाषण की अन्य महत्वपूर्ण बातें...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बड़े अनुभव के साथ कहता हूं कि किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए, अपनी ऊर्जा हमें नहीं खपानी है. हमें पूरी ऊर्जा के साथ हमारी लकीर को लंबा करना है. अगर हम ऐसा करेंगे तो दुनिया हमारा लोहा मानेगी. आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, तो यह समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोने ना बैठें. हिम्मत के साथ हम अपनी लकीर को लंबी करें. अगर यह रास्ता हमने चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता है...''
- पीएम ने कहा, "हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं, मजबूती के साथ उपयोग करेंगे, मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत पड़ी तो औरों को मजबूर करने के लिए उपयोग करेंगे. यह हमारी ताकत होनी चाहिए, हमारा मंत्र होना चाहिए..."
- उन्होंने कहा, "आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए-समृद्ध भारत. अगर कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से, आत्मनिर्भर बनने से, वोकल फॉर लोकल की बात करने से समृद्ध भारत भी बन सकता है. वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी और यह पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए, यही समय की मांग है...
"स्पेस सेक्टर का कमाल तो हर देशवासी देख रहा है. हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में भारत आ रहे हैं. हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. हम अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में हैं. "
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गरीबी हटाओ के नारे देश ने बहुत सुने हैं, लाल किले से भी सुने हैं. देश सुन-सुन कर थक गया था. देश ने मान लिया था कि गरीबी हट नहीं सकती है. लेकिन जब हम योजनाओं को गरीब के घर तक लेकर जाते हैं तब मेरे देश के 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर गरीबी से बाहर निकल कर नया इतिहास बनाते हैं."
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत के किसान, मछुआरे और पशुपालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनके खड़ा है. भारत अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के संबंध में कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा..."
खबर अपडेट की जा रहा है...