पाकिस्तान की धमकियों पर भारत का जवाब- इस दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम भुगतने होंगे
पाकिस्तान की तरफ से पिछले 3 दिनों में भारत के खिलाफ 3 बड़े बयान जारी किए गए हैं. पाकिस्तान ने युद्ध की धमकी दी है. ऐसे में भारत ने चेतावनी भरे लहजे में पाकिस्तान की धमकियों का जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT

सिंधु जल संधि स्थगित होने पर पाकिस्तान की लगातार धमकियों पर भारत ने बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए करारा जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम बरतने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में उसे देखने को मिला.
भारत के खिलाफ पाकिस्तानी की टिप्पणियों पर गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा भारत के खिलाफ लगातार जारी लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणा से भरे बयानों वाली रिपोर्ट देखी है. अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वो बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहा है.
सिंधु जल संधि पर भारत ने साफ किया रुख
सिंधु जलसंधि पर भारत ने कहा- जैसा कि 27 जून 2025 की हमारी प्रेस विज्ञप्ति में दोहराया गया है, सिंधु जल संधि भारत सरकार के एक संप्रभु निर्णय द्वारा स्थगित किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से बर्बर पहलगाम हमले सहित सीमा पार आतंकवाद को लगातार प्रायोजित करने के जवाब में ये फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
पाकिस्तान की तरफ से 3 दिन में आए 3 बयान
भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नेतृत्व की बयानबजियां फिर शुरू हो गई हैं.
आसिम मुनीर
10 अगस्त को अमेरिका के टेम्पा में पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने सिंधु जल संधि स्थगित करने पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा- 'हम सिंधु नदी पर बांध बनाने का इंतजार करेंगे. अगर भारत बांध बनाएगा तो हम उसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देंगे. हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है. हम एक परमाणु संपन्न देश हैं. यदि हमें लगेगा कि हम डूब रहे हैं तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे.'
बिलावल भुट्टो जरदारी
आसिम मुनीर के बयान के अगले दिन 11 अगस्त को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनता ताकतवर है. वह भारत से जंग लड़कर 6 नदियां वापस ले सकती है.
शहबाज शरीफ
ठीक अगले दिन 12 अगस्त को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा- दुश्मन पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता है. अगर भारत ने पानी रोका तो पाकिस्तान ऐसा सबक सिखाएगा कि जिंदगीभर नहीं भूलेंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रंप ने फिर दिखाए तेवर, भारत से बातचीत पर बोले- 'जब तक मुद्दा हल नहीं..बातचीत भी नहीं'