79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर क्या-क्या होगा? जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

न्यूज तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले से तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करेंगे. इस साल का स्वतंत्रता दिवस 'नया भारत' की थीम पर आधारित रहेगा, जिसमें कई खास कार्यक्रम और सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी होगी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

कल यानी 15 अगस्त 2025 को पूरा देश जोश और गर्व के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और देश की जनता को संबोधित करेंगे.

लाल किले पर इस बार का थीम है “नया भारत- समृद्ध, सुरक्षित और साहसी”, जिसमें भारत की तरक्की और आत्मनिर्भरता की झलक देखने को मिलेगी. ऐसे में आईए जानते हैं कि इस खास मौके पर दिल्ली के लाल किले पर पूरे दिन क्या क्या कार्यक्रम होंगे.

समारोह की शुरुआत

समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले पहुंचने से होगी. वहां उनका स्वागत करने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ और रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. इसके बाद  गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसमें तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस के 96 जवान शामिल होंगे. इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना को दी गई है.

यह भी पढ़ें...

राष्ट्रीय ध्वज फहराना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे. इस प्रक्रिया में उनकी सहायता फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा करेंगी. वहीं ध्वजारोहण के साथ 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी. ध्वजारोहन के साथ ही आकाश से भारतीय वायुसेना के दो Mi-17 हेलिकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे. एक हेलिकॉप्टर तिरंगा और दूसरा "ऑपरेशन सिंदूर" का झंडा ले जाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर की झलक

इस बार के समारोह में "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता को भी मनाया जाएगा. इसके लिए ज्ञायानपथ पर इसका लोगो दिखाई देगा और फूलों की सजावट भी इसी थीम पर आधारित होगी. 

इतना ही नहीं आमंत्रण पत्रों में भी ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब ब्रिज की वॉटरमार्क दी गई है, जो "नए भारत" के निर्माण को दर्शाता है.

ज्ञानपथ पर 'नया भारत' का निर्माण

पीएम मोदी के भाषण के अंत में, एनसीसी कैडेट्स और ‘My Bharat’ वॉलंटियर्स राष्ट्रगान गाएंगे और ज्ञानपथ पर बैठकर "नया भारत" का लोगो बनाएंगे. इसमें 2,500 से ज्यागा युवा भाग लेंगे.

कौन होंगे खास अतिथि

इस साल समारोह में लगभग 5,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे, जिनमें अलग अलग क्षेत्रों के उत्कृष्ट योगदानकर्ता शामिल हैं:

  • स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के भारतीय खिलाड़ी
  • खेल प्रतियोगिताओं के विजेता
  • सफल किसान
  • सर्वोत्तम सरपंच
  • युवा लेखक, नवाचारकर्ता, उद्यमी
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी
  • मिशन शक्ति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मी
  • ट्राइबल छात्र, योग दिवस के स्वयंसेवक आदि.

इसके अलावा भारत के अलग-अलग हिस्सों से 1,500 लोग पारंपरिक परिधानों में समारोह का हिस्सा बनेंगे.

सार्वजनिक सुविधाएं

  • 25 क्लॉक रूम की व्यवस्था की गई है
  • 190 स्वयंसेवक (NCC और My Bharat) मार्गदर्शन के लिए मौजूद रहेंगे
  • व्हीलचेयर सुविधा और सहायता के लिए एनसीसी कैडेट्स उपलब्ध रहेंगे
  • अतिरिक्त पार्किंग और सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवा

प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक आयोजन

स्वतंत्रता दिवस से पहले कई प्रतियोगिताएं हुईं, जैसे- ऑपरेशन सिंदूर पर निबंध प्रतियोगिता. पेंटिंग, रील, क्विज और Gyanpath फॉर्मेशन डिजाइन प्रतियोगिता. इनके लगभग 1,000 विजेता भी समारोह में शामिल होंगे.

बैंड परफॉर्मेंस

इसके अलावा इस स्वतंत्रता दिवस पहली बार भारत में 140 से ज्यादा स्थानों पर सेना, नौसेना, वायुसेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनसीसी आदि के संगीत बैंड्स देशभक्ति की भावना जगाने के लिए प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढ़ें: 'शेल्टर होम भर जाएंगे...', बेघर कुत्तों पर जोरदार बहस, सुप्रीम कोर्ट का फैसला रखा सुरक्षित

    follow on google news