कौन है इंफ्लूएंसर संदीपा विर्क, जिसकी 40 करोड़ के घपले में हुई गिरफ्तारी?

न्यूज तक

Money Laundering case: इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स वहीं इंफ्लूएंसर संदीपा विर्क खुद को एक्ट्रेस‑कॉस्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं. ED ने ₹40 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
40 करोड़ के घपले में फंसी ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर
social share
google news

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खुद को एक्ट्रेस और ब्यूटी एक्सपर्ट बताने वाली संदीपा विर्क को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने 40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

ED का कहना है कि संदीपा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल और एक स्किनकेयर वेबसाइट का गलत इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया और फर्जी कारोबार के नाम पर मोटी रकम वसूली है.

कौन है संदीपा विर्क

संदीपा विर्क hyboocare.com नाम की एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली वेबसाइट की मालिक है. विर्क की एक इंस्टाग्राम आईडी के अनुसार वह एक एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं. एक अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए बायोडाटा में बताया गया है कि वह एक सर्टिफाइड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है.

यह भी पढ़ें...

क्यों हुई गिरफ्तारी

ED के अनुसार संदीपा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इंफ्लूएंस कर HybooCare.com वेबसाइट से फर्जी ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेच रही थी. हालांकि ED को इस वेबसाउट के होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला.

ED के अनुसार जांच में इस वेबसाइट पर न तो कोई यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन है, न ही कोई एक्टिव कस्टमर सपोर्ट. जांच में ये भी सामने आया कि इस इंफ्लूएंसर के वेबसाइट के जरिए असल में कोई कारोबार नहीं हो रहा था, बल्कि यह सिर्फ पैसे की हेराफेरी का जरिया था.

रिलायंस अधिकारी से रिश्ता

ED के मुताबिक मामले की जांच में इंफ्लूएसर संदीपा का रिलायंस ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी अंगराई नटराजन सेतुरमन से संपर्क होने की भी जानकारी मिली है. आरोप है कि रिलायंस की एक फाइनेंस कंपनी से सेतुरमन को करोड़ों रुपये के लोन दिए गए, जिनका इस्तेमाल बाद में गलत तरीकों से किया गया.

हालांकि, सेतुरमन ने इन आरोपों को पूरा तरीके से खारीज कर दिया है कि उनका संदीपा विर्क से किसी भी तरह का जान-पहचान है. सेतुरमन ने ये भी कहा कि जिस लोन की बात हो रही है वो भी तय नियमों के तहत ही लिया गया था.

इस मामले में ED ने राजधानी दिल्ली और मुंबई में संदीपा विर्क और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. जांच एजेंसी ने दावा किया है कि इंफ्लूएंसर संदीपा और उनके सहयोगियों ने झूठे वादों और दिखावे के दम पर लोगों से पैसे ऐंठे और उनका इस्तेमाल निजी फायदे के लिए किया.

फिलहाल, संदीपा विर्क को कोर्ट ने 14 अगस्त तक ED की हिरासत में भेज दिया है. जांच जारी है और एजेंसी को उम्मीद है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढें: Personal Finance: मिनिमम बैलेंस पर ICICI के यू-टर्न से ग्राहकों को कितनी राहत, HDFC पर भी पड़ेगा इसका दबाव ?

    follow on google news