कनिमोझी समेत भारतीय सांसद बाल-बाल बचे, मॉस्को में विमान उतरने से पहले हुआ ड्रोन अटैक

News Tak Desk

ऑपरेशन सिंदूर के तहत रूस पहुंचे भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के दौरान बाल-बाल बच गया. कनिमोझी के नेतृत्व में 6 सांसदों की टीम मास्को गई है.

ADVERTISEMENT

भारत रूस संबंध, Operation Sindoor, Kanimozhi Moscow, Drone Attack Moscow, सांसद ड्रोन हमला, Moscow airport news, Indian delegation in Russia, भारत ड्रोन हमला
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI, इनसेट में प्रतिनिधिमंडल की फोटो.
social share
google news

भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत रूस भेजा गया सांसदों का प्रतिनिधिमंडल एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया. डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि सहित छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का विमान मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के चलते कई घंटों तक हवा में चक्कर लगाता रहा. इस हमले के पीछे कथित तौर पर यूक्रेन का हाथ बताया जा रहा है. 

इस प्रतिनिधिमंडल में डीएमके की कनिमोझी के अलावा सपा सांसद राजीव राय, आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता, कैप्टन ब्रिजेश, अशोक कुमार मित्तल और राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल थे. भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति और रुख को दुनिया के सामने रखने के लिए यह टीम रूस गई है. 

ड्रोन अटैक से मची अफरा तफरी

घटना के वक्त मॉस्को एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. सुरक्षा का पूरा आंकलन करने के बाद ही विमान को लैंडिंग की अनुमति दी गई. सौभाग्यवश, प्रतिनिधिमंडल सुरक्षित लैंड कर पाया. 

यह भी पढ़ें...

मॉस्कों भारतीय सांसदों का हुआ स्वागत

मॉस्को पहुंचने के बाद, भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने सभी सांसदों का स्वागत किया और उन्हें होटल तक पहुंचाया. कनिमोझी ने रूस को भारत का रणनीतिक मित्र बताते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक हालात में भारत और रूस का सहयोग आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि भारत में हाल ही में 26 लोगों की जान आतंकवादी हमले में गई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि भारत का पक्ष वैश्विक मंच पर मजबूती से रखा जाए. 

प्रतिनिधिमंडल का आज मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने का कार्यक्रम है. प्रतिनिधिमंडल की रूस यात्रा के बाद, यह टीम स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन भी जाएगी. वहां भी भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति और ऑपरेशन सिंदूर को बात होगी. 

यह भी पढ़ें: 

तूफान की चपेट में अचानक आया फ्लाइट, TMC सांसद बोले- लगा जैसे मौत आ गई…
 

    follow on google news
    follow on whatsapp