West Bengal skeleton selfie: युवक ने कब्र से निकाला महिला का कंकाल और लिया सेल्फी, गांव में मचा बवाल

News Tak Desk

पश्चिम बंगाल के कांथी में युवक ने कब्र से 7 साल पुराना महिला का कंकाल निकाला और सेल्फी लेने लगा. गांववालों ने पीटा, पुलिस पर भी हमला हुआ. जानिए पूरी घटना.

ADVERTISEMENT

West Bengal skeleton selfie, Kanthi grave incident, man digs skeleton selfie, Kanthi police attacked, Prabhakar Sheet news, East Medinipur viral
तस्वीर: महिला कंकाल के साथ सेल्फी लेता युवक.
social share
google news

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कांथी कस्बे में एक युवक को कब्र से महिला का कंकाल निकालते और उसके साथ सेल्फी लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. यह देख गांववाले आगबबूला हो गए. उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की और पुलिस के आने पर भी उसे सौंपने से इनकार कर दिया.

बताया जा रहा है कि जिस महिला का कंकाल युवक ने बाहर निकाला, उसकी मौत करीब 7 साल पहले हुई थी और उसे कांथी इलाके में दफनाया गया था. युवक की पहचान प्रभाकर सीत के रूप में हुई है, जो नशे में धुत था और शराब की बोतल लेकर कब्रिस्तान पहुंचा था. वहां उसने महिला की कब्र खोदी और कंकाल को बाहर निकाल लिया.

फोटो क्लिक करते वक्त ग्रामीणों ने देखा 

प्रभाकर कंकाल के साथ फोटो खींच रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों ने देख लिया. वो चौंक गए और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने युवक को घेरकर पीटना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर कांथी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने उन्हें रोक दिया. 

यह भी पढ़ें...

भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव 

भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें 3 जवान घायल हो गए. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस युवक को छुड़ा सकी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आरोपी गिरफ्तार है और उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पहले होटल में काम करता था, लेकिन शराब की लत के चलते नौकरी से हाथ धो बैठा. 

पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवक ने महिला का कंकाल क्यों निकाला और क्या इसके पीछे कोई मानसिक बीमारी या कोई और वजह है. 

यह भी पढ़ें: 

50 से ज्यादा कत्ल का आरोपी डॉक्टर 'डेथ' साधु के भेष में दौसा से पकड़ा गया, कहानी 'क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज' जैसी
 

    follow on google news
    follow on whatsapp