'अहमदाबाद AIR INDIA विमान में भी ऐसा हुआ था', मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट में गड़बड़ी से यात्रियों में हड़कंप, वीडियो वायरल
14 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:40 बजे, स्पाइसजेट की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट टेकऑफ की तैयारी में थी. तभी यात्रियों ने गौर किया कि विमान का AC काम नहीं कर रहा है.
ADVERTISEMENT

अहमदाबाद विमाने हादसे के बाद काफी फ्लाइट में प्रॉब्लम देखी जा रही है. किसी फ्लाइट में एसी खराब है तो किसी में सीट पर पानी टपक रहा है. ऐसी ही एक प्रॉब्लम बीते दिनों पहले मुंबई से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट के साथ देखी गई. इस फ्लाइट में
हाल ही में मुंबई से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में ऐसा ही वाकया सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना में यात्रियों ने AC न चलने के कारण टेकऑफ से ठीक पहले फ्लाइट रोकने की मांग की.
क्या है पूरा मामला?
14 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:40 बजे, स्पाइसजेट की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट टेकऑफ की तैयारी में थी. तभी यात्रियों ने गौर किया कि विमान का AC काम नहीं कर रहा है. गर्मी और घुटन के कारण यात्रियों में बेचैनी बढ़ने लगी. एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यात्री जोर-जोर से "फ्लाइट रोको, फ्लाइट रोको" चिल्लाने लगे.
यह भी पढ़ें...
यात्रियों और क्रू मेंबर के बीच तीखी बहस
वीडियो की शुरुआत में एक यात्री क्रू मेंबर से पूछता है, "AC कब चलेगा?" जवाब में क्रू मेंबर शांत रहने और सहयोग करने की अपील करता है. लेकिन एक महिला यात्री गुस्से में कहती है, "मैंने टिकट के पैसे दिए हैं, फ्री में नहीं बैठी हूं. मुझे सुविधा चाहिए, न कि आपका सहयोग." इसके बाद क्रू मेंबर और यात्रियों के बीच लंबी बहस होती है.
वीडियो में एक अन्य यात्री कहता है, "हम स्पाइसजेट की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में हैं. AC बंद है और फ्लाइट एक मिनट में टेकऑफ करने वाली है." इसके बाद कई यात्री अपनी सीटों से खड़े होकर फ्लाइट रोकने की मांग करने लगते हैं. एक यात्री कहता है, "जान ज्यादा जरूरी है, दूसरी फ्लाइट ले लेंगे." पीछे से एक महिला की आवाज आती है, "AC नहीं चलेगा तो आधे घंटे में बीपी लो हो जाएगा."
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो X पर @gharkekalesh ने शेयर किया, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने यात्रियों के इस कदम का समर्थन किया है. एक यूजर ने लिखा, "AC बंद होना अब रेड फ्लैग है. यात्रियों ने सही किया." दूसरे ने कहा, "जब एयरलाइंस हर चीज के लिए चार्ज करती हैं, तो सुविधाएं देना भी उनका कर्तव्य है." एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "बंद विमान में AC बंद होने से घुटन हो सकती है."
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
वीडियो में एक यात्री ने अहमदाबाद की एक अन्य फ्लाइट का जिक्र किया, जहां भी AC बंद होने की शिकायत थी. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एयरलाइंस को सुविधाओं पर ध्यान देने की सलाह दी है. एक यूजर ने लिखा, "एयर इंडिया की एक घटना का जिक्र करके यात्री सबको डरा रहा था."