मुंबई में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ने ATC को भेजा 'PAN..PAN..PAN' कॉल, क्या होता है ये?

न्यूज तक

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को इंजन में खराबी के कारण बुधवार को मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान पायलट ने ATC को 'पैन पैन पैन' का मैसेज दिया भेजा.

ADVERTISEMENT

pan pan pan
pan pan pan
social share
google news

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को इंजन में खराबी के कारण बुधवार को मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान पायलट ने ATC को 'पैन पैन पैन' का मैसेज दिया भेजा. जिसके बाद फ्लाइट की प्राथमिकता से लैडिंग की गई. आइए जानते हैं कि इस कोडवर्ड का क्या अर्थ है और मेडे से कितना अलग है.

'पैन पैन पैन' का अर्थ

'पैन पैन पैन' एक रेडियो कॉल है, जिसे पायलट तब इस्तेमाल करते हैं, जब विमान में कोई समस्या आती है, लेकिन इंडिगो की फ्लाइट में ऐसी गंभीर स्थिति नहीं थी. इस मामले में, इंडिगो फ्लाइट के एक इंजन में खराबी आ गई थी, लेकिन दूसरा इंजन काम कर रहा था. पैन कॉल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को तुरंत सावधान करती है. ताकि विमान को लैंडिंग के लिए प्राथमिकता दी जाए, हवाई क्षेत्र खाली किया जाए और आपातकालीन सेवाएं तैयार रहें.

यह भी पढ़ें...

'मेडे' से कितना अलग है 'पैन पैन पैन'?

'पैन पैन पैन' और 'मेडे' दोनों ही आपातकालीन कॉल हैं, लेकिन इनकी गंभीरता में अंतर है. 'मेडे' कॉल तब दी जाती है, जब विमान गंभीर संकट में हो, जैसे दोनों इंजन फेल होना, आग लगना या हाईजैक की स्थिति. वहीं, 'पैन पैन पैन' कम गंभीर स्थिति में इस्तेमाल होता है, जैसे एक इंजन की खराबी.

क्या हुआ इंडिगो फ्लाइट के साथ?

बीती रात इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रही थी, जिसमें तकनीकी खराबी आ गई. इस एयरबस A320neo विमान में 191 यात्री सवार थे. उड़ान के दौरान इंजन नंबर 1 में खराबी का पता चला, जिसके बाद पायलट ने 'पैन पैन पैन' कॉल दी और विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया. रात 9:53 बजे विमान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.

इंडिगो ने अपने बयान में कहा, "हमारी फ्लाइट 6E 6271 में तकनीकी खराबी के कारण इसे मुंबई की ओर मोड़ा गया. सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया." कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp