Opration Sindoor part-2: पाकिस्तान ने भारत के इन 15 शहरों को टारगेट क्यों किया? जानें पूरी डिटेल

News Tak Desk

सवाल ये है कि पाकिस्तान ने इन शहरों को निशाना क्यों बनाया. इन हमलों के पीछे रणनीति क्या है? वजह है...पाकिस्तान भारत के सैन्य ठिकानों पर निशाना बना रहा है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार की रात ऑपरेशन सिंदूर पार्ट- 2 हो गया. 9 आतंकी ठिकाने तबाह होने और 100 लोगों के मारे जाने के बाद बिलबिलाए पाकिस्तान ने भारत के 3 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 15 शहरों को टारगेट किया. पाकिस्तान ने बुधवार की रात में मिसाइलें छोड़ दीं. इधर भारत ने अपने अत्याधुनिक S 400 एयर डिफेंस मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के मनसूबों पर पानी फेर दिया. 

भारत यहीं नहीं रुका. भारत ने पाकिस्तान पर ड्रोन हमला कर दिया. भारत के ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना की HQ 9 मिसाइल सिस्टम को भारी नुकसान हुआ है. सूत्रों के मुताबिक सियालकोट, लाहौर और एक अन्य शहर में पाकिस्तानी सेना की एयर डिफेंस इकाइयां भी तबाह हो गई हैं. दोनों देशों के बीच इस तनावपूर्ण माहौल में अमेरिका ने अपने नागरिकों को लाहौर छोड़ने के लिए कहा है. 

पाकिस्तान ने इन शहरों को किया टारगेट 

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर (केंद्रशासित प्रदेश) के अवंतिपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़ (केंद्रशासित प्रदेश) ,  राजस्थान के नल (बीकानेर जिले में स्थित एयरबेस), फलोदी (जोधपुर जिले में), उत्तरलाई (बाड़मेर जिले में), गुजरात भुज (कच्छ जिले में) को टारगेट कर कई ड्रोन हमले किए और मिसाइलें दागीं.

यह भी पढ़ें...

इन हमलों को भारतीय एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया गया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं.

पाकिस्तान ने इन शहरों को क्यों निशाना बनाया? 

अब सवाल ये है कि पाकिस्तान ने इन शहरों को निशाना क्यों बनाया. इन हमलों के पीछे रणनीति क्या है? वजह है...पाकिस्तान भारत के सैन्य ठिकानों पर निशाना बना रहा है. पीएम शहवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा. इन 15 शहरों में प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठान, एयरबेस और सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं. ये भारत के रक्षा के बुनियादी ढांचे के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.  

जम्मू-कश्मीर के ये शहर थे टारगेट में 

पाकिस्तान का लक्ष्य भारत की एयर डिफेंस क्षमता और सैन्य तत्परता को कमजोर करना था. अवंतीपुरा, श्रीनगर और जम्मू प्रमुख सैन्य और प्रशासनिक केंद्र हैं. भारत में आतंकवाद विरोधी और सीमा रक्षा अभियानों के लिए यहां नियंत्रण और सुरक्षा महत्वपूर्ण है. 

  • पठानकोट: पंजाब सीमा के पास पठानकोट एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एयरबेस और सैन्य छावनी है. पठानकोट ऐतिहासिक रूप से भारत-पाक संघर्षों (1965, 1971 युद्ध) का लक्ष्य रहा है. पाकिस्तान से इसकी निकटता इसे संवेदनशील बनाती हैं. 
  • अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा : पंजाब के ये शहर हवाई अड्डों और सैन्य प्रतिष्ठानों के एकीकृत नेटवर्क की मेजबानी करते हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब का स्थान इन ठिकानों को हवाई रक्षा और त्वरित लामबंदी के लिए आवश्यक बनाता है.
  • लुधियाना के पास आदमपुर और हलवारा एयरबेस, भटिंडा के साथ मिलकर एक ऐसा समूह बनाते हैं जो पाकिस्तान से आने वाले खतरों का त्वरित जवाब देने में सक्षम है. 
  • इसके अलावा पाकिस्तान ने एयरफोर्स स्टेशन भुज, एयरफोर्स उत्तरलाई (बाड़मेर), फलौदी, वायुसेना स्टेशन, नल, 12-विंग वायु सेना चंडीगढ़, भारतीय सेना की भटिंडा स्थित चेतक कोर को पाकिस्तान ने निशाना बनाया था. 

    follow on google news
    follow on whatsapp