पहलगाम आतंकी हमले का BRICS मंच से जिक्र कर भावुक हुए मोदी, बोले- यह भारत नहीं, मानवता पर हमला था

न्यूज तक

PM Modi BRICS Speech: ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए वैश्विक एकजुटता की अपील की. पहलगाम हमले का जिक्र कर उन्होंने शांति और मानवता के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.

ADVERTISEMENT

PM Modi
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
social share
google news

ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की मजबूत कूटनीति का प्रदर्शन किया. उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के शांति, सुरक्षा और वैश्विक शासन सुधार सत्र में आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने इसे मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरा बताया और कहा कि आतंकियों का समर्थन करना या उन्हें मौन स्वीकृति देना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है.

हालांकि उन्होंने चीन या पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को इन देशों के लिए एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है. मोदी ने जोर देकर कहा कि आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए और आतंकवाद के पीड़ितों व समर्थकों को एक ही तराजू पर नहीं तौला जा सकता.

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र

मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख किया, जिसे उन्होंने कायरतापूर्ण और अमानवीय करार दिया. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल भारत पर, बल्कि पूरी मानवता पर प्रहार था. इस दुख की घड़ी में समर्थन और संवेदना व्यक्त करने वाले मित्र देशों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया. यह हमला भारत की आत्मा, अस्मिता और गरिमा पर सीधा आघात था, जिसने वैश्विक स्तर पर एकजुट कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित किया.

यह भी पढ़ें...

वैश्विक एकजुटता की अपील

प्रधानमंत्री ने भारत की शांति और भाईचारे के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति और सुरक्षा केवल एक आदर्श नहीं, बल्कि मानवता के विकास की नींव है. ब्रिक्स की साझा चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका है. मोदी ने सदस्य देशों से एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करने और आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने जोर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए, वरना यह सवाल उठेगा कि क्या हम इस लड़ाई को लेकर गंभीर हैं.

वैश्विक संघर्षों पर जताई चिंता

मोदी ने पश्चिम एशिया से लेकर यूरोप तक फैले तनावों और विवादों पर चिंता जताई. उन्होंने गाजा में मानवीय स्थिति को गंभीर बताया और शांति को एकमात्र रास्ता करार दिया. भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी की शिक्षाओं से प्रेरित भारत युद्ध और हिंसा को खारिज करता है. भारत उन सभी प्रयासों का समर्थन करता है जो विश्व को विभाजन और संघर्ष से बाहर निकालकर संवाद, सहयोग और समन्वय की ओर ले जाएं.

अगले वर्ष होने वाले शिखर के लिए किसा आमंत्रित 

मोदी ने अगले वर्ष भारत की अध्यक्षता में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए सभी देशों को आमंत्रित किया. उन्होंने ब्रिक्स देशों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त निंदा की सराहना की. ब्रिक्स देशों ने अपने साझा बयान में इस हमले को आपराधिक और अक्षम्य बताते हुए आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? अब इन 3 नामों की होने लगी जोरदार चर्चाएं!

    follow on google news
    follow on whatsapp