रिटायरमेंट के 8 महीने बाद भी बंगले में रह रहें हैं पूर्व CJI चंद्रचूड़, SC प्रशासन ने खाली कराने के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र
DY Chandrachud Residence: सुप्रीम कोर्ट ने नियमों का हवाला देकर पूर्व मुख्य नयायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ से बंगला खाली कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है डी वाई चंद्रचूड़ जिस बंगले में रह रहे हैं, उसे तुरंत वापस लिया जाए.
ADVERTISEMENT

DY Chandrachud Residence Dispute: सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने एक ऐतिहासिक और सख्त कदम उठाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा. इस पत्र में पूर्व मुख्य नयायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ से उनका आधिकारिक आवास खाली कराने की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि पूर्व सीजेआई समयसीम के बाद भी सरकारी बंगले में रह रहे हैं, जिसे नियमों का उल्लंघन कहा जा रहा है.
केंद्र सरकार को लिखा गया पत्र
इस मामले को लेकर कोर्ट प्रशासन ने केंद्रीय आवास मंत्रालय को पत्र भेजकर अनुरोध किया है. इसमें कहा गया कि दिल्ली के हाई-प्रोफाइल इलाके में स्थित बंगला नंबर 5 को तत्काल सुप्रीम कोर्ट के हाउस पूल में वापस लिया जाए. बता दें कि ये बंगला सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश को आवंटित किया गया था.
'नियम का उल्लंघन' - प्रशासन
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व CJI चंद्रचूड़ नियम 3B के तहत दी गई अवधि से ज्यादा वक्त तक उस बंगले में रह रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि CJI को दी गई अधिकतम वैधता की अवधि 10 मई, 2025 थी, जो अब समाप्त हो चुकी है. लेकन अब तक बंगला खाली नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें...
कब रिटायर हुए थे CJI चंद्रचूड़?
आपको बता दें कि DY चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से रिटायर हुए थे. उन्हें बंगला खाली करने के लिए नियमों के मुताबिक 6 महीने की छूट दी गई थी जो 31 मई 2025 को खत्म हो गई. उसके बाद भी वे बंगले में रह रहे हैं.
कोर्ट प्रशासन की सख्ती
सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने इस देरी को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि बंगले का तुरंत कब्जा लेना आवश्यक है, ताकि इसे फिर से न्यायपालिका के उपयोग में लाया जा सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन को लेकर एलजी ने CM को लिखा पत्र, कहा- इससे मिडिल क्लास को होगा भारी नुकसान