IRCTC Ramayan Yatra 2025: भगवान राम से जुड़े 30 से ज्यादा स्थानों की 17 दिन की ट्रेन यात्रा, जानें किराया और पूरी डिटेल

News Tak Desk

IRCTC ला रहा है 17 दिन की श्रीराम यात्रा, जिसमें 30 से ज्यादा तीर्थस्थल शामिल हैं. ₹1.17 लाख से टूर पैकेज शुरू है. ये यात्रा 25 जुलाई 2025 से दिल्ली से शुरू होगी.

ADVERTISEMENT

IRCTC Ramayan Yatra 2025, Ram Mandir Train Tour, Ramayan Circuit Train, Shri Ram Yatra train, Ayodhya tour IRCTC, Bharat Gaurav Train Tour, रामायण यात्रा ट्रेन
फाइल फोटो: अश्विनी वैष्णव के सोशल मीडिया X से.
social share
google news

भगवान राम के भक्तों के लिए रेलवे सुनहरा अवसर लेकर आया है. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन के बाद रामायण से जुड़े स्थलों पर दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए IRCTC एक स्पेशल 17 दिन वाला ट्रेन टूर "श्री रामायण यात्रा" लेकर आ रहा है. यह यात्रा 25 जुलाई 2025 से दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगी और 30 से ज्यादा धार्मिक स्थलों को कवर करते हुए रामेश्वरम से वापस दिल्ली लौटेगी. 

यह पांचवीं रामायण यात्रा है जिसे भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने अयोध्या मंदिर उद्घाटन (22 जनवरी 2024) के बाद शुरू कर रहा है. 

यात्रा का रूट और मुख्य स्थल 

इस भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर (नेपाल), बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसे ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

यात्रा की पूरी डिटेल

  • अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट, राम की पैड़ी, नंदीग्राम भारत मंदिर
  • जनकपुर (नेपाल): राम-जानकी मंदिर (सड़क मार्ग से)
  • बक्सर: रामरेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर
  • वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन, गंगा आरती
  • प्रयागराज: श्रृंगवेरपुर, त्रिवेणी संगम
  • चित्रकूट, नासिक (पंचवटी, त्र्यंबकेश्वर), हम्पी (अंजनेय हिल)  रात्रि विश्राम समेत सड़क मार्ग से यात्रा.
  • रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडी
  • यात्रा का समापन: 17वें दिन दिल्ली आकर. 

टिकट और पैकेज की कीमत

क्लास  प्रति व्यक्ति किराया
3 AC  ₹1,17,975
2 AC  ₹1,40,120
1 AC केबिन  ₹1,66,380
1 AC कूप  ₹1,79,515

पैकेज में शाकाहारी भोजन, 3 स्टार होटल में ठहराव, AC बस से लोकल ट्रांसफर, ट्रेन यात्रा, बीमा, और IRCTC टूर मैनेजर जैसी सेवाओं को शामिल किया गया है 

ट्रेन की खास बातें 

  • भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन है. 
  • इसमें 2 रेस्तरां, मॉडर्न किचन
  • शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-बेस्ड वॉशरूम
  • फूट मसाजर, CCTV, सिक्योरिटी गार्ड हैं. 
  • बुकिंग: IRCTC की अधिकृत वेबसाइट और एप के जरिए बुकिंग कर सकते हैं. 
  • बुकिंग के समय अपना वैध पहचान पत्र जरूर रखें. 

IRCTC ने कहा कि पहले के सभी रामायण टूर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और धार्मिक पर्यटन की मांग अयोध्या के उद्घाटन के बाद कई गुना बढ़ी है. 

यह भी पढ़ें: 

RailOne App: जनरल टिकट से लेकर फूड ऑर्डर तक...अब एक ही App में यात्रियों को मिलेंगे ये गजब फीचर्स
 

    follow on google news
    follow on whatsapp