पंजाब का साइको सीरियल किलर युवकों से 150 रुपए में बनाता था संबंध, हत्या कर शव के पैर छूता था
ये कहानी पंजाब के होशियारपुर के गढ़शंकर के चौड़ा गांव की है. यहां के निवासी राम सरूप उर्फ सोढ़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सोढ़ी ने पिछले डेढ़ साल में पंजाब के रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिले में कई हत्याएं की हैं. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कई खुलासे किए हैं.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

आरोपी अब तक कर चुका है 11 हत्याएं.

शादीशुदा आरोपी के हैं 3 बच्चे.
पंजाब में 33 साल का एक गे पकड़ा गया है. ये अब तक 11 कत्ल कर चुका है. हत्या करने के बाद युवकों की पीछ पर लिखता था ‘धोखेबाज़’. अपराधबोध होने पर शवों का पैर पकड़कर माफी भी मांगता था. अब आप सोचेंगे कि ये हत्याएं करता क्यों था?
ये कहानी पंजाब के होशियारपुर के गढ़शंकर के चौड़ा गांव की है. यहां के निवासी राम सरूप उर्फ सोढ़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सोढ़ी ने पिछले डेढ़ साल में पंजाब के रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिले में कई हत्याएं की हैं. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कई खुलासे किए हैं.
गे है सीरियल किलर, लिफ्ट मांग करता था ये सब
सीरियल किलर सोढ़ी सेक्स वर्कर है. वो रात में बीच रास्ते में खड़ा होकर गुजर रही गाड़ियों से लिफ्ट मांगता था. फिर वो फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए पैसों की डील करता था. एक वारदात के बारे में बताते हुए उसने बताया कि 150 रुपए में वो संबंध बनाने के लिए राजी हुआ था पर सामने वाले ने संबंध बनाने के बाद उसे पैसे नहीं दिए. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें...
किसी का गला मफलर से घोंटकर मार डाला तो किसी का सिर कुचलकर. हत्या के बाद वो शव की पीठ पर धोखेबाज़’ लिख देता था. फिर मरने वाले के पैसे लूटकर वहां से फरार हो जाता था. सोढ़ी ने बताया कि वो सारी वारदातें शराब के नशे में ही करता था ताकि उसे ज्यादा याद न रहे. जब पुलिस ने पूछा कि उसे अपने किए का पछतावा है या नहीं तो उसने कहा कि पछतावा होता था जिससे शव का पैर छूकर माफी मांग लेता था.
आरोपी शादीशुदा और 3 बच्चों का बाप है
बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है. उसके 3 बच्चे भी हैं. कुछ साल पहले ही उसके समलैंगिक होने का खुलासा होने पर परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद वो राहगीरों से संबंध बनाकर पैसे कमाने लगा.
ऐसे हुआ खुलासा
आरोपी को टोल प्लाजा मोदरा में चाय और पानी परोसने वाले 37 वर्षीय मनिंदर सिंह की 18 अगस्त को हत्या हो जाने की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने कहा कि इसके अलावा और 10 हत्याएं की हैं. पुलिस ने जब पता किया तो पांच मामलों की पुष्टि हो गई. वहीं पुलिस बाकी मामलों को भी पता करने की कोशिश कर रही है.
एक शख्स को ऐसे मारा
आरोपी सोढ़ी ने बताया कि आधी रात एक कार चालक से लिफ्ट ली. उसने कहा कि वो कुछ करना चाहता है. सोढ़ी ने कहा 200 रुपए लगेंगे फिजिकल रिलेशन बनाने के. कार चालक तैयार हो गया. उसने संबंध बनाए और जब बात पैसे की आई तो उसने उसने देने से मना कर दिया और सिर पर डंडे से मारा. सोढ़ी ने बताया कि उसने अपने मफलर से उसका गला घोंट दिया.
इनपुट : अमन भारद्वाज
यह भी पढ़ें:
बेंगलुरू मर्डर: मोहब्बत का इतनी बेरहमी से कत्ल! प्रेमिका की लाश के साथ कमरे में 2 दिन तक क्या कर रहा था कातिल?