मूवी थिएटर में डरावनी फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ कि कपल को खूब जमकर धोया, सामने आई पूरी कहानी
Viral News: पुणे के आईनॉक्स थिएटर में 'द कन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की स्क्रीनिंग के दौरान कपल पर हुआ हमला. फिल्म सीन पर जोर-जोर से कमेंट करने के विवाद में मारपीट, दोनों घायल.
ADVERTISEMENT

हॉरर मूवी "द कन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स" के रिलीज होने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक हिंसक मामला सामने आया है. यह घटना पुणे चिंचवाड़ के आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में शुक्रवार की रात हुआ जब एक विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. फिल्म के सीन के बारे में जोर-जोर से कमेंट करने को लेकर हुए इस विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें एक टेक प्रोफेशनल और उसकी पत्नी घायल हो गए. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चिंचवाड़ के बिजलीनगर का 29 साल का एक टेक प्रोफेशनल अपनी पत्नी और बहन के साथ फिल्म देख रहा था, तभी उसके पीछे बैठे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फिल्म के सीन के बारे में बार-बार बताया, जिससे फिल्म का रोमांच खत्म हो गया. टेक प्रोफेशनल ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन इंटरमिशन के बाद स्थिति और बिगड़ गई.
पति-पत्नी को जमकर धोया
पुलिस को दिए अपनी शिकायत में, टेक प्रोफेशनल ने आरोप लगाया कि वल्लभनगर का रहने वाला वह व्यक्ति पहले तो गाली-गलौज करने लगा और फिर अचानक उस पर हमला कर दिया. आरोपी ने उसे शर्ट के कॉलर से खींचा, उसके चेहरे, पेट और हाथों पर मुक्के मारे और लात मारी. जब पीड़ित की पत्नी बीच-बचाव करने आई तो आरोपी और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर उस पर भी हमला कर दिया. दोनों पीड़ितों को चोटें आईं और उन्हें रविवार को चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
यह भी पढ़ें...
आरोपी पर मामला दर्ज
चिंचवाड़ पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बांगर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 117 (गंभीर चोट), 115 (चोट पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत वल्लभनगर के दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीआई बांगर ने कहा, "आरोपी और उसकी पत्नी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है." उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है.
यह खबर भी पढ़ें: 90 हजार में खरीदा गया ये सिंगल कंडोम, कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश!