पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: किसानों को 20 हजार प्रति एकड़, पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपए
पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक ऐलान किया है. बाढ़ प्रभावित किसानों को ₹20,000 प्रति एकड़ और मृतकों के परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी.
ADVERTISEMENT

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बाढ़ त्रासदी से जूझ रहे लोगों के लिए खजाना खोल दिया है. बाढ़ प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सोमवार को सीएम भगवंत मान ने कई बड़े ऐलान किए. "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सीएम भगवंत मान द्वारा की गई घोषणाओं को ऐतिहासिक बताया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज तक देश की किसी भी राज्य सरकार ने अपने लोगों के लिए इतने बड़े ऐलान नहीं किए. अस्पताल में बीमार हालत में भी भगवंत मान को पंजाबियों की चिंता है. उन्होंने अपने ऐलान में सबका ख्याल रखा है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि पंजाब पर कुदरत की बहुत बड़ी मार पड़ी है. ऐसे समय में पंजाबियों ने हौसले, हिम्मत, भाईचारे और निस्वार्थ सेवा की मिसाल दी है. आम आदमी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता भी लोगों के बीच कई दिनों से रात दिन सेवा कर रहे हैं. सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान साहब ने लोगों को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. आज तक देश की किसी भी सरकार ने अपने लोगों के लिए इतने बड़े ऐलान नहीं किए. पंजाब का खजाना बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खोल दिया गया है. मान साहब ने हर पक्ष और हर जरूरत का ख्याल रखा है. अस्पताल में बीमार हालत में भी वे पंजाबियों की तकलीफ को कैसे कम करें, यही सोच रहे थे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता को ये सुनिश्चित करना है कि कैसे मान साहब का हर ऐलान जनता तक पहुंचे. अब पूरे सरकारी तंत्र को और आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता को ये सुनिश्चित करना है कि कैसे मान साहब का हर ऐलान जनता तक पहुंचे, ये पुण्य का काम है. सब लोग पीड़ितों की खूब सेवा करो. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह.
यह भी पढ़ें...
उधर, "आप" के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी सीएम भगवंत मान द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए किए गए ऐतिहासिक एलान की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक्स पर कहा कि पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री भगवंत मान जी आज फिर पंजाबियों के सच्चे हमदर्द बनकर सामने आए हैं. अस्पताल में रहते हुए भी उनके दिल में सिर्फ एक ही चिंता रही कि पंजाब में आई बाढ़ से उपजे हालातों में अपने लोगों का दुख कैसे कम किया जाए.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को भगवंत मान ने जो ऐतिहासिक फैसले बाढ़ पीड़ितों के लिए लिए हैं, वैसा देश के इतिहास में शायद ही किसी सरकार ने किया हो. मकसद एक ही है- हर घर, हर किसान, हर मजदूर को राहत पहुंचे. ये है पंजाब के बेटे का अपने परिवार के लिए अटूट प्यार और सेवा का भाव. वाहेगुरु की कृपा से पंजाब इस कठिन घड़ी से और मज़बूत होकर निकलेगा.
उल्लेखनीय है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान अस्वस्थ चल रहे हैं. उसके बाद भी वह चिंतित हैं कि बाढ़ प्रभावित पंजाब के लोगों की कैसे ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके. बीमार हालत में ही उन्होंने सोमवार को कैबिनेट मीटिंग की और बाढ़ पीड़ितों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. इन घोषणाओं के मुताबिक, 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को मिलेगा, जिसका चेक सीधे उनके हाथ में सौंपा जाएगा. बाढ़ से मरने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे, सर्वे करके घरों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. बाढ़ पीड़ित किसानों की को-ऑपरेटिव सोसाइटी व एग्रीकल्चर बैंकों से लिए गए कर्ज की किश्त 6 महीने टाल दी गई है और पशुओं के नुकसान पर सहायता राशि दी जाएगी.