'मैं और मोदी दोस्त रहेंगे...', डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, भारत के साथ संबंधों पर दिया बड़ा बयान

न्यूज तक

भारत और अमेरिका के बीच जारी तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भारत और अमेरिका के बीच जारी तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. चीन के हाथों भारत को खो देने वाले अपने पिछले बयान के बाद ट्रंप के सुर अब कुछ बदले हुए नजर आ रहे हैं.

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत खास हैं. 

यह भी पढ़ें...

ट्रंप ने मोदी को लेकर कहा, "मैं और मोदी दोस्त रहेंगे, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं, वह महान हैं... मुझे बस इस समय वह जो कर रहे हैं वह पसंद नहीं है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है."

संबंध सुधारने पर क्या बोले ट्रंप

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब दोनों देशों के संबंध टैरिफ को लेकर बीते दो दशकों में सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर भी निराशा जताई और कहा कि "हमने भारत पर पचास फीसदी टैरिफ लगाया है."

'भारत को चीन के हाथों खो दिया' वाला बयान

ट्रंप ने हाल ही में तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट की तस्वीर साझा कर कहा था, "लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है." इस तस्वीर में पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए थे. ट्रंप के इस बयान ने भारत-अमेरिका संबंधों पर सवाल उठाए थे. हालांकि, अब ट्रंप ने अपने ताजा बयान में दोस्ती का राग अलापा है.

ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नैवारो ने भी भारत पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि भारत रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा है और यूक्रेन युद्ध में रूस को फंड कर रहा है.

इस बीच, ट्रंप ने यूरोपीय संघ (European Union) के प्रति भी अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि भारत और अन्य देशों के साथ व्यापार वार्ता "बढ़िया" चल रही है.

    follow on google news