ट्रंप का फिर दोस्ताना अंदाज, बोले- 'मोदी से बात को उत्सुक', PM का जवाब- 'हम नेचुरल पार्टनर'
ट्रंप ने फिर पीएम मोदी और भारत को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और पीएम मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया.
ADVERTISEMENT

भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते अब पटरी पर आते दिख रहे हैं. बीते एक वीक में 2 बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया उससे अब लग रहा है कि भारत-अमेरिका के बीच आने वाले दिनों में कड़वाहट दूर हो जाएगी.
ट्रंप ने फिर पीएम मोदी और भारत को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और पीएम मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया. इसके जवाब में पीएम मोदी ने रिप्लाई देते हुए भारत और अमेरिका के संबंधों को 'करीबी दोस्त और नेचुरल पार्टनर' बताया.
ट्रंप ने क्या पोस्ट किया?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी."
यह भी पढ़ें...
पीएम मोदी ने पोस्ट पर क्या रिप्लाई दिया?
ट्रम्प के पोस्ट पर पीएम मोदी ने रिप्लाई देते हुए लिखा, 'भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और नेचुरल पार्टनर हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी ट्रेड नेगोशिएशन भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के असीमित संभावनाओं को खोलने का रास्ता बना देगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मेहनत कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बात करने का भी इंतजार कर रहा हूं. हम साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए एक बेहतर और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करेंगे.'
6 सितंबर को भी ट्रंप ने किया था पोस्ट
इससे पहले, ट्रंप ने 6 सितंबर को अपने पोस्ट में कहा था कि वह पीएम मोदी के साथ व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखने को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के लिए इस बातचीत का सफल निष्कर्ष निकलेगा.
ट्रंप ने मोदी को लेकर कहा, "मैं और मोदी दोस्त रहेंगे, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं, वह महान हैं... मुझे बस इस समय वह जो कर रहे हैं वह पसंद नहीं है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है."
READ: 'मैं और मोदी दोस्त रहेंगे...', डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, भारत के साथ संबंधों पर दिया बड़ा बयान