सूरत एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी सोने की तस्करी नाकाम, बॉडी पर 20 करोड़ का सोना चिपकाकर ला रहे थे पति-पत्नी

News Tak Desk

सूरत एयरपोर्ट पर 20 करोड़ की सोना तस्करी नाकाम.दंपति तस्कर ने पेट में छिपाया था गोल्ड पेस्ट. CISF और कस्टम की सतर्कता से सबसे बड़ी बरामदगी.

ADVERTISEMENT

Surat gold smuggling, CISF gold catch, 20 crore gold airport, gold paste smuggling India, Surat airport news, सूरत गोल्ड तस्करी, पेट में सोना पकड़ा गया
प्रतीकात्मक तस्वीर के साथ इनसेट में पकड़ा गया सोना.
social share
google news

गुजरात के सूरज जिले के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की अब तक की सबसे बड़ी तस्करी की कोशिश को CISF की मुस्तैदी से नाकाम कर दिया गया है. CISF और जांच एजेंसियों के बीच तालमेल के कारण एक दंपति पकड़े गए. 

20 जुलाई की रात करीब 10 बजे दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट IX-174 से आए मध्यम उम्र के भारतीय दंपति की गतिविधियों पर सिविल ड्रेस में तैनात CISF के खुफिया स्टाफ ने नजर रखा. उनको शक हुआ. शक इसलिए क्योंकि उनकी चाल अजीब थी. उनके पेट के आसपास असमान्य उभार था. ये बातें CISF को खटक गई. 

CISF स्टाफ ने दंपति पर रखी कड़ी नजर

CISF स्टाफ ने दोनों को ये पता नहीं चलने दिया कि उनपर नजर रखी जा रही है. इसके बाद कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. संदिग्ध पति-पत्नी को रोककर जांच की गई. दोनों गुजरात के रहने वाले हैं. पुरूष ने पैंट-शर्ट पहन रखा था. वहीं महिला सलवार-सूट में थी. 

यह भी पढ़ें...

शरीर के ऊपरी हिस्सा पर चिपकाया था Gold

जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने अपने शरीर के ऊपरी हिस्से और पेट के आसपास सोने का पेस्ट चिपकाया था. महिला के पास 16 किलो और पुरुष के पास 12 किलो पेस्ट बरामद हुआ है. 

20 किलो सोना निकाला जा सकता है 

अधिकारियों का अनुमान है कि इस पेस्ट से 20 किलो से अधिक शुद्ध सोना निकाला जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है. 

जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, "यह सूरत एयरपोर्ट के इतिहास की सबसे बड़ी बरामदगी हो सकती है. यह ऑपरेशन दिखाता है कि व्यवहार आधारित प्रोफाइलिंग और CISF-कस्टम विभाग की तालमेल कितनी कारगर है."

यह भी पढ़ें:  

जयपुर एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आया शख्स, प्राइवेट पार्ट में था 43.5 लाख का सोना, ऐसे हुआ खुलासा
 

    follow on google news
    follow on whatsapp