हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई एयर इंडिया की प्लेन में लगी आग
Air India flight fire news: हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई एयर इंडिया फ्लाइट AI 315 में APU में आग लग गई, सभी यात्री सुरक्षित, अफरातफरी का माहौल बन गया.
ADVERTISEMENT

Air India flight fire news: दिल्ली में एक बड़ा विमान हादसा टल गया है. यहां एयर इंडिया की फ्लाइट लैंड होने के बाद जैसे ही यात्री उतर रहे थे तभी अचानक से वहां लग गई जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग डर गए. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लोगों में काफी डर का माहौल है और ऐसे में ये घटनाएं उन्हें और डरा रही है. आइए विस्तार से जानते है इस पूरी घटना को.
हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई फ्लाइट में हुई घटना
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई थी. लैडिंग के तुरंत बाद ही एक तकनीकी गड़बड़ी सामने आई. विमान पार्क होने के बाद ही APU(ऑक्सिलरी पावर यूनिट ) में आग लग गई जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया. गनीमत यह रहीं है कि घटना के समय यात्री प्लेन से नीचे उतर रहे थे और किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताई ये बात
आग लगने की इस घटना पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही सहायक पावर यूनिट(Auxiliary Power Unit) में आग लग गई. तभी तुरंत वहां मौजूद सिस्टम ने इसे ऑटोमैटिक रूप से बंद कर किया, जिससे की आग फैल नहीं सका.
यह भी पढ़ें...
इस घटना में विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है, हालांकि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित है. प्लेन को तत्काल प्रभाव से ग्राउंड कर आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है.