पाक से आए थे हमलावर! पहलगाम हमले में 2 पाकिस्तानी और 2 लोकल आतंकी शामिल, तीन के स्केच जारी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा! दो पाकिस्तानी और दो लोकल आतंकियों की पहचान हुई है. आदिल और आशिफ, लश्कर और जैश से जुड़े, जबकि हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी पश्तो में बात कर रहे थे. हमले के दौरान बॉडी कैमरे से पूरी फायरिंग रिकॉर्ड की गई. अब तक 3 संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं.
ADVERTISEMENT

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि इस हमले को अंजाम देने वाले चार आतंकियों में दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादी शामिल थे. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, हमले के दौरान दो आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे, जिससे उनके पाकिस्तानी होने की पुष्टि होती है. ये आतंकी लगातार 15-20 मिनट तक AK-47 से फायरिंग करते रहे। इस खौफनाक हमले में 28 लोगों की जान गई, जबकि 17 घायल हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले वाली जगह पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं, वहीं सेना ने मौके से फोरेंसिक सबूत जुटाए हैं.

किससे जुड़े हैं ये आतंकी
स्थानीय आतंकियों की पहचान आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख के रूप में हुई है. आदिल का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से है और वह बिजबेहड़ा के गुरी इलाके का रहने वाला है. वहीं, आशिफ जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा है और त्राल के मोंघामा इलाके का निवासी है.
यह भी पढ़ें...
बताया जा रहा है कि हमला रिकॉर्ड करने के लिए कुछ आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था. इस हमले की साजिश कैसे रची गई, इसके पीछे कौन-कौन से नेटवर्क थे. इसकी गहन जांच जारी है. एनआईए ने हमले के चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं, जबकि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से बुलेट शेल्स और अन्य सबूत जुटाए हैं.

स्केच जारी होने के बाद कश्मीर में हाई अलर्ट
सेना ने जिन तीन आतंकियों का स्केच जारी किया गया है. उसमें आसिफ फूजी, सुलेमान शाह, अबू तल्हा का स्केच जारी किया गया है. इन स्केच को लेकर पूरे दक्षिण कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सेना, CRPF, पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और जंगलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. हमले के बाद कश्मीर से दिल्ली तक सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं। फिलहाल पूरे इलाके में ड्रोन और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है.
पहलगाम हमले से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें: