AAP सांसद संजय सिंह श्रीनगर में हाऊस अरेस्ट, धायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ करने जा रहे थे PC
जम्मू-कश्मीर में AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन से पहले सांसद संजय सिंह को श्रीनगर में हाउस अरेस्ट किया गया.
ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर के डोटा ईस्ट से में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन करने से पहले सांसद संजय सिंह हो हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. मेहराज मलिक को PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे डोडा जिले में AAP के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
इधर आप सांसद संजय सिंह गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन करने वाले थे. इससे पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने उन्हें श्रीनगर में हाऊस अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने आवास के गेट पर ताला जड़ दिया.
संजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा- 'तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूं.
लोकतंत्र में हक़ के लिए आवाज़ उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. आज @MehrajMalikAAP की अवैध गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है. मुझे ImranHussaain
और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं है.'
यह भी पढ़ें...
क्या है पूरा मामला?
AAP की जम्मू-कश्मीर यूनिट के अध्यक्ष और डोटा ईस्ट से विधायक मेहराज मलिक को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. उनपर आरोप है कि उन्होंने कलेक्टर (DC) से अभद्र व्यवहार किया. साथ ही सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट (PSA) के उनकी गिरफ्तारी हुई. वे कठुआ जिला जेल में बंद हैं.