भारत में OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Go, अब कम कीमत में मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं

न्यूज तक

ChatGPT Go in India: OpenAI ने भारत में ChatGPT Go प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत अब यूजर्स बेहद कम कीमत में 10 गुना ज्यादा मैसेज और इमेज जनरेट कर सकते हैं. OpenAI के इस प्लान का लाभ लेने के लिए आपको हर महीने 399 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

ADVERTISEMENT

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go
OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go
social share
google news

ChatGPT Go: OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि इस प्लान में कंज्यूमर्स को कम कीमत में ChatGPT के कई पॉपुलर फीचर्स मिलेंगे. बताया जा रहा है कि इस नए प्लान की सबसे खास बात यह है कि ये UPI पेमेंट को सपोर्ट साथ आता है. इससे भारतीय यूजर्स के लिए इसे खरीदना और भी आसान होगा.

क्या है ChatGPT Go प्लान?

ChatGPT के प्रमुख Nick Turley ने इस नए प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ChatGPT Go को भारत में लॉन्च किया गया है. यहां ये प्लान 399 रुपये की मासिक कीमत पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसमें यूजर्स को फ्री वर्जन के मुकाबले कई और भी फायदे मिलेंगे.

इस प्लान में क्या क्या मिलेगा?

 

यह भी पढ़ें...

  • 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट
  • 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन
  • 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड
  • दो गुना ज्यादा मेमोरी मिलेगी

प्लान में क्या मिलेगा आपको?

ChatGPT Go प्लान में यूजर्स को फ्री वर्जन की सभी सुविधाओं के साथ-साथ कई एडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे. इनमें GPT-5 का एक्सटेंडेड एक्सेस भी शामिल है. इसके साथ ही यहां आप कई इमेज जनरेट कर सकते हैं.यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो फ्री वर्जन में मिलने वाली सर्विसेस से आगे बढ़कर बेहतर सुविधाएं चाहते हैं.

ये पढ़ें: सिर्फ 844 रुपए में घर ला सकते हैं Samsung Galaxy M35 5G, जानें शानदार ऑफर की पूरी डिटे

क्या नहीं मिलेगा?

वहीं ChatGPT Go में कई सुविधाएं नहीं भी मिलेगी. यहां आपको GPT-4o जैसे लेगेसी मॉडल का एक्सेस नहीं मिलेगा. साथ ही थर्ड पार्टी इंटिग्रेशन का लाभ भी इस प्लान में नहीं मिलता है. आप Sora वीडियो क्रिएशन टूल का यूज नहीं कर पाएंगे. इन फीचर्स के लिए आपको ChatGPT Plus प्लान लेना होगा जो 1999 रुपये के मंथली कीमत पर आता है.

पहले से ही भारत में चल रहें हैं दो पेड प्लान:

ChatGPT Plus : 1,999 रुपये प्रति माह (फास्ट परफॉर्मेंस और हाई यूसेज लिमिट)
ChatGPT Pro : 19,900 रुपये प्रति माह (बड़े बिजनेस और प्रोफेशनल्स के लिए)

ये भी पढ़ें: इस करोड़पति यूट्यूबर की पहली पत्नी चौथी बार बनने वाली है मां, दी गुडन्यूज, बोली- 15 साल बाद चमत्कार.

    follow on google news