छत्तीसगढ़: अननेचुरल संबंध का दवाब, दूसरों के साथ रिश्ते बनाने को कहता था पति, तंग आकर पत्नी ने सड़ करवा दिया धड़ से अलग, जानें
अनैतिक दबाव और मारपीट से परेशान पत्नी ने 40 हजार की सुपारी देकर पति की हत्या की साजिश रची, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने युवक का सिर तलवार से काट दिया. मामला छत्तीसगढ़ का है

कभी-कभी चुप्पी के पीछे ऐसा दर्द छुपा होता है, जिसकी आवाज बाहर आने पर रूह कांप जाती है. एक महिला लंबे समय से अपने ही घर में वह सब सह रही थी, जिसके बारे में किसी को बताना भी शर्मनाक था. रोज का डर, जबरन शारीरिक संबंध बनाना और अपमान झेलना उसकी जिंदगी का हिस्सा बन चुके थे. सालों तक वह सब सहती रही लेकिन एक दिन हालात ऐसे मोड़ पर पहुंच गए, जहां से लौटने का कोई रास्ता नहीं बचा.
कुछ दिन बाद छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हथबंद-भाटापारा रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को एक ऐसा शव मिला, जिसने सबको सन्न कर दिया. धड़ पटरी पर पड़ा था लेकिन सिर गायब था. जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि सिर को कई किलोमीटर दूर जमीन में गाड़ दिया गया था. सवाल सिर्फ इतना नहीं था कि हत्या किसने की बल्कि यह भी कि आखिर ऐसा क्या हुआ था, जिसने इस खौफनाक अंजाम को जन्म दिया.
हाथ के टैटू से हुई पहचान
मृतक की पहचान उसके दाहिने हाथ की कलाई पर लिखे नाम से की गई. दरअसल उसने अपने हाथ में अंग्रेजी में ‘G.K. JOSHI’ गुदवाया था. शव मिलने के बाद इसी निशान के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया. करीब 80 जवानों की टीम ने चार किलोमीटर के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया. सोशल मीडिया, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद चार दिन में शव की पहचान गैस कुमार जोशी (39) निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें...
इस पूरे मामले में जब पुलिस ने तहकीकात की तो जो गैस की पत्नी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब थोड़ी सख्ती दिखाई और दवाब डाला गया ति मृतक की पत्नी कुसुम जोशी ने जो कहानी सुनाई उसने न सिर्फ पुलिस को हैरान कर दिया बल्कि उस इलाके के आसपास वाले भी अबतक दहशक में हैं.
हिरासत में है मृतक गैस की पत्नी
पुलिस की मानें तो फिलहाल 39 साल के मृतक गैस कुमार जोशी की 35 साल की पत्नी कुसुम जोशी को हिरासत में लिया गया.
पुलिस के अनुसार कुसुम का पति यानी मृत गैस उसके साथ अननेचुरल सेक्स करता था, उसे मारता-पीटता था और दूसरे आदमियों के शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था. कुसुम काफी सालों से ये सब झेल रही थी. लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह बात अपने मामा राजेश भारती को बताई. यहीं से हत्या की साजिश की नींव पड़ी.
40 हजार रुपये में तय की गई सुपारी
पत्नी, उसके मामा और दो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के बीच 40 हजार रुपये में हत्या की सुपारी तय हुई. आरोपियों में 44 साल का दारासिंह अनंत निवासी ग्राम डिग्गी और करन अनंत (34) निवासी ग्राम बड़े जरौद शामिल हैं.
पुलिस की मानें तो लगभग एक साल पहले भी पति की हत्या की कोशिश की गई थी लेकिन उस वक्त कुसुम को नाकामी हासिल हुई थी. इसके बाद दोबारा पूरी योजना बनाई गई.
पति को ले गई मामा के घर
साजिश के तहत कुसुम अपने पति को मामा के घर दरचुरा गांव ले गई. वहां पहले से ही दोनों सुपारी किलर्स मौजूद थे. सभी ने मिलकर युवक को जमकर शराब पिलाई, नशे की हालत में पत्नी समेत चार लोगों ने उसकी पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गया.
इसके बाद युवक को कार में डालकर लगभग 20 किलोमीटर दूर हथबंद-भाटापारा रेलवे ट्रैक के पास ले जाया गया. वहीं धारदार तलवार से उसका सिर कलम कर दिया गया. हत्या के बाद धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि मामला ट्रेन से कटने जैसा लगे. वहीं सिर को करीब 10 किलोमीटर दूर ले जाकर जमीन में गाड़ दिया गया ताकि पहचान न हो सके.
हत्या का वक्त कहां थी पत्नी
पुलिस के अनुसार हत्या के वक्त पत्नी मामा के घर पर ही थी लेकिन मर्डर स्पॉट पर उसका मामा और दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स मौजूद थे. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह हत्याकांड न सिर्फ कानून व्यवस्था, बल्कि रिश्तों में छिपे खौफनाक सच को भी उजागर करता है.
इनपुट- दीपेंद्र शुक्ला
ये भी पढ़ें: हाथ-आवाज दोनों नहीं, फिर भी इस शख्स ने किया ऐसा काम, अब राष्ट्रपति ने खुद चाय पर बुलाया










